ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के अलवर जिले में 20 जुलाई को हुई पीट-पीटकर हत्या के मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से मामले में की गई कार्रवाई पर जवाब दाखिल करने को कहा है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कथित गौरक्षा के नाम पर हिंसा से निपटने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए थे। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने राज्य सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव से कहा कि वह लिंचिंग के मामले में की गई कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा देते हुए हलफनामा दायर करें।

बता दें कि अलवर जिले के रामगढ़ इलाके में 20 जुलाई को गौरक्षकों ने रकबर खान (28) की कथित तौर पर पिटाई कर दी थी। घटना के वक्त रकबर दो गायों को लाढ़पुरा गांव से हरियाणा स्थित अपने घर ला रहा था। पीठ तुषार गांधी और कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला की ओर से दायर अवमानना याचिका की सुनवाई कर रही थी। याचिका में अलवर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या मामले में राजस्थान सरकार के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने की मांग की गई थी।

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला। सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा की तरह कांग्रेस कपड़ों के रंग के आधार पर लोगों से भेदभाव नहीं करती। पायलट का यह बयान काले कपड़े पहनने लोगों को रैली में शामिल नहीं होने देने की कथित घटनाओं के संबंध में आया है। उन्होंने कहा कि लाल, काला, हरा या पीला किसी भी रंग के कपड़े पहने लोगों का पार्टी रैली में स्वागत है और कांग्रेस कपड़ों के आधार पर लोगों से भेदभाव नहीं करती।

पायलट के अनुसार, 'प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री राजे को लगता है कि किसान व आम जनता उनकी रैलियों में विरोध प्रदर्शन करेंगे, इसलिए वे काले रंग की शर्ट या बनियान पहने लोगों को अपनी रैली में आने की अनुमति नहीं देते।' बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज जयपुर आए और रोड शो किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिन की यात्रा पर यहां पहुंचे थे।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने एक दिन के राजस्थान दौरे के दौरान भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल रक्षा सौदा, किसानों की खुदकुशी और रोजगार के मुद्दे पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सामने संसद में जब भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं तो वह डेढ़ घंटे के भाषण के दौरान एक मिनट भी इस पर नहीं बोलते। राहुल ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर कहा कि यूपीए सरकार ने 126 हवाई जहाज के लिए फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट से करार किया था। यह सौदा 540 करोड़ एक हवाई जहाज के लिए था। एचएएल कंपनी को कांट्रैक्ट दिया गया था। यह सरकारी कंपनी है और 70 साल से हवाई जहाज बना रही है।

राहुल ने कहा कि फिर एनडीए सरकार उस कंपनी को कांट्रैक्ट देती है, जिसने एक हवाई जहाज भी नहीं बनाया है। बस उस कंपनी की एक क्वालिफिकेशन है कि उसके मालिक नरेंद्र मोदी के मित्र हैं। उस कंपनी को कांट्रैक्ट दे दिया जो 7 दिन पहले ही बनी थी। एक हवाई जहाज के लिए यूपीए ने 540 करोड़ रुपये दिया था। नए कांट्रैक्ट में नरेंद्र मोदी ने खुद एक हवाई जहाज को 1600 करोड़ रुपये में खरीदा है। तीन गुना ज्यादा पैसा नरेंद्र मोदी जी ने फ्रांस की कंपनी को दिया और फ्रांस की कंपनी ने नरेंद्र मोदी जी के मित्र को कांट्रैक्ट दिया।

जयपुर: राजस्थान में जोधपुर जिले के जैतपुरा गांव में एक व्यक्ति को उधार नहीं चुकाने पर समाज ने बहिष्कृत कर दिया गया. उस पर 51 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। पीड़ित ने इस संबंध में बिलाड़ा पुलिस थाने में समाज के पंचों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार बिलाड़ा थाना क्षेत्र के जैतपुरा निवासी मांगीलाल से गांव का ही बिझाराम उधार दिए गए रुपये वापस मांगता था। दोनों में इसको लेकर लेकर विवाद चल रहा था। बिझाराम ने यह मामला देवासी समाज की पंचायत के समक्ष रखा. इसको लेकर समाज के पंचों ने शुक्रवार को पंचायत बुला ली।

पंचायत में मांगीलाल और बिझाराम दोनों को तलब किया गया। पंचों ने दोनों के पक्षों को सुना। मांगीलाल ने कहा कि उसके पास अभी रुपये नहीं हैं। रुपये होने पर वह लौटा देगा। साथ ही कहा कि बिझाराम जितने रुपये मांग रहा है, उतनी राशि नहीं है। इसके बाद समाज के पंचों ने तत्काल रकम अदा करने की बात कही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख