ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

कोटा: राजस्थान के रण में राहुल गांधी ने सियासी हुंकार भर दी है। गुरुवार को राजस्थान दौरे पर गये राहुल गांधी ने महिला कांग्रेस को कोटा में संबोधित किया। राजस्थान के कोटा में महिला कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "उत्तर प्रदेश के एक विधायक ने एक महिला के साथ रेप किया, लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहे... उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा... प्रधानमंत्री ने महिलाओं के पक्ष में अच्छा नारा दिया, लेकिन जब कुछ कर दिखाने का समय आया, उन्होंने कुछ नहीं किया।"

राहुल गांधी ने कहा कि महिला कांग्रेस हमसे आगे निकल गई। महिला कांग्रेस सड़कों पर, शहरों में, गांव में सब जगह दिखाई दे रही है। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सभी विंग को पीछे छोड़ दिया है। मेरा काम सिर्फ जज करने का है। मेरा काम लॉयर का नहीं हूं। मगर मैं आपको ऑफर दे रहा हूं कि मैं आपका लॉयर बन सकता हूं। मैं आपकी बात रख सकता हूं। मगर जब भाजपा से लड़ने की बात होती है तो महिला कांग्रेस नहीं दिखती है। आप सब जगह भाजपा से लड़ने के लिए तैयार रहेंगी। यह वादा कीजिए।

जयपुर: राजस्थान के झालावाड़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाए जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि राफेल मामले की जांच हो सकती थी इसलिए केन्द्र सरकार ने उन्हें कल रात हटा दिया। राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि कल रात देश के चौकीदार ने सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई चीफ राफेल सौदे के पेपर इकट्ठा कर रहे थे, इसी जांच के डर से उनकी छुट्टी कर दी गई।

राहुल ने कहा कि किसानों का पैसा माफ नहीं हो सकता है लेकिन बिजनेसमैनों का हो जाता है और हिन्दुस्तान के हर चोर का पैसा सफेद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात को पूरा देश समझ चुका है। केन्द्र सरकार ने 15 लाख और रोजगार का वादा किया था क्या ये वादे पूरे हुए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गहलोत जी की सरकार के समय तो पूरे प्रदेश में दवाइयां मुफ्त मिल रही थी, लेकिन अब नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में पेट्रोल के दाम घटे, लेकिन हिन्दुस्तान में बढ़ते जा रहे हैं। पहले गैस मिलती थी वो भी आपसे छीन ली गई और गरीब लोग जो चीज खरीदते हैं वो चीज महंगी होती जा रही है। सरकार के लिए मार्केटिंग करने वालों के लिए दरवाजे खुले है।

नई दिल्ली: राजस्थान के अरावली माइनिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि 48 घंटे के अंदर अरावली क्षेत्र में 115 हेक्टेयर में हो रहे अवैध माइनिंग पर रोक लगाई जाए। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार के चीफ सेक्रेट्री को निर्देश दिया कि वो आदेश का पालन कर अनुपालन रिपोर्ट दायर करें।

सुनवाई के दौरान राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हैरान करने वाली जानकारी दी है। उसने कहा कि दिल्ली बार्डर के पास अरावली क्षेत्र में 138 पहाड़ में से 28 पहाड़ गायब हो गए हैं। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या लोग हनुमान हो गए हैं कि वह पहाड़ को लेकर गायब हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि अवैध माइनिंग पर रोक लगाने में राज्य सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण स्तर में बढ़ोत्तरी का एक कारण राजस्थान में इन पहाड़ियों का गायब होना भी हो सकता है।

जयपुर: मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी का दावा है कि गठजोड़ की बातचीत सिरे नहीं चढ़ने का नुकसान कांग्रेस को होगा। बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर ने पार्टी की चुनावी तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि तैयारी चल रही है। पार्टी सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा, राज्य के विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति मतदाताओं में अच्छी पैठ रखने वाली बसपा ने बीते कुछ चुनावों में धौलपुर, भरतपुर और दौसा के साथ साथ गंगानगर जिले की कुछ विधानसभा सीटों पर लगातार बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। जिन सीटों पर पार्टी जीत नहीं सकी, वहां उसने परिणाम तय करने में बड़ी भूमिका निभाई। 2013 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने तीन सीटें जीतीं और आधा दर्जन से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस को एक तरह से तीसरे नंबर पर धकेल दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख