ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो सुर्खियां बन गया है। अठावले से जब पूछा गया कि क्या बढ़ती तेल कीमतों से आप पर प्रभाव पड़ता है.. तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि से वे परेशान नहीं हैं, क्योंकि वह मंत्री हैं। मंत्री होने के नाते मिलने वाले भत्ते का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "मैं तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से पीड़ित नहीं हूं क्योंकि मैं मंत्री हूं।"

जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर मैं अपना मंत्रिस्तरीय पद खो देता हूं तो मुझपर बढ़ती तेल कीमतों का प्रभाव पड़ सकता है। उनसे पूछा गया था कि क्या वह बढ़ती कीमतों से व्यक्तिगत रूप से प्रभावित हैं। अठावले ने स्वीकार किया कि अन्य प्रभावित हैं। केंद्रीय न्याय और सशक्तिकरण राज्य मंत्री ने कहा कि यह साफ समझ में आ रहा है कि लोग बढ़ती तेल कीमतों से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी को समझते हुए सरकार का कर्तव्य बनता है कि तेल की कीमतों को घटाया जाए।

जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भाजपा कोई एक जाति और किसी एक समाज की पार्टी नहीं है, बल्कि सबकी पार्टी है । पार्टी पर कभी किसी समाज का ठप्पा नहीं लगा । पाली में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि 'भाजपा की यह विशेषता है कि पार्टी किसी जाति और समाज की नहीं है । हमारे नेता नरेन्द्र मोदी ने भारत में विकास का मंत्र 'सबका साथ सबका विकास' बताया। विकास में सबकी भागीदारी होनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि भाजपा पर कभी किसी समाज का ठप्पा नहीं लगा, भाजपा पार्टी माली, गुर्जर, जाट, और अन्य जाति, अगडे, पिछडे, दलित और आदिवासी सभी लोगों की पार्टी है। शाह ने कहा कि भाजपा सभी जातियों की पार्टी है। जब से 2014 के चुनावों के बाद राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आर्शीवाद दिया और सभी की सभी सीटे जीता कर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया है मोदी ने पिछडे समाज के विकास के लिये पीछे मुडकर नहीं देखा।

जयपुर: बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की नीति को एक बार फिर स्पष्ट करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि ऐसे घुसपैठियों को चुन चुन कर निकाल बाहर किया जाएगा । शाह ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा ,'भाजपा का संकल्प है कि एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया भारत में रहने नहीं देंगे, चुन चुन कर निकाल देंगे।'

असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के कार्यान्वयन का जिक्र करते हुए इसका विरोध करने वालों पर निशाना साधा और कहा कि वोट बैंक की चिंता करने वाले मानवाधिकार की बात करते हैं, उन्हें इस देश की और इस देश के गरीब की चिंता नहीं है। पाक विस्थापित हिंदुओं के मुद्दे पर शाह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिटीजन अमेंडमेंट बिल लेकर आए हैं जिसमें हमने तय किया है कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश से आए सिख, हिंदू, बौद्ध व जैन घुसपैठिए नहीं बल्कि शरणार्थी हैं और उनको यहां नागरिकता मिलेगी।

जयपुर: पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों के विरोध में कांग्रेस के ‘भारत बंद’ का सोमवार को राजस्थान में मिला जुला असर दिखाई दिया। प्रदेश में दुकानें बंद रही और कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जगह जगह रैलियां निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में रैलियां निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया । जयपुर में निकाली गई रैली का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे तथा अन्य नेताओं ने किया।

पायलट ने संवाददाताओं से कहा कि बंद का जनता ने समर्थन किया है और हमें प्रदेश की सभी शहरों कस्बों से बंद का अच्छा समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट को चार प्रतिशत घटाया है जो पर्याप्त नहीं है, सरकार को कांग्रेस के दबाव में जनता को और सहायता पहुंचानी पडेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख