ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

भीलवाड़ा: आतंकवाद व नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि दस साल पहले 26/11 के आतंकी हमलों से जब पूरी दुनिया दहल गयी थी उस समय कांग्रेस राजस्थान में चुनाव जीतने का खेल खेल रही थी। इसके साथ ही मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर ‘राजदरबारी, रागदरबारी’ कहते हुए तंज भी कसा। भीलवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने 26/11 के आतंकी हमलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन रागदरबारियों से पूछना चाहता हूं मैं उस कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल पहले 26 नवंबर को आतंकवाद की इतनी बड़ी भयंकर घटना घटी, सारी दुनिया हिल गयी थी और कांग्रेस उसमें से चुनाव जीतने के खेल खेल रही थी।’

उन्होंने कहा, ‘‘वही कांग्रेस देशभक्ति के पाठ पढ़ाती थी लेकिन जब मेरी देश की सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया, आतंकवादियों का हिसाब चुकता कर दिया, जब देश की सेना ने इतना बड़ा पराक्रम किया, दुश्मनों को जाकर उसके घर में मारा, ऐसे समय में कांग्रेस ने सवाल उठाया कि वीडियो दिखाओ सर्जिकल स्ट्राइक हुआ कि नहीं।

अजमेर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अकीकत के फूल और चादर पेश कर जियारत की। इस मौके पर राहुल के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहे। दरगाह शरीफ में गांधी परिवार के खादिमों ने राहुल गांधी को परंपरागत तरीके से जियारत करवाई। इसके बाद राहुल गांधी अजमेर से पुष्कर रवाना हो गए। पुष्कर में उन्होंने ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना की।

बता दें, राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरे जोर से तैयारी में लगी हुई है। इसी सिलसिले में राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर हैं। सोमवार को राहुल गांधी राजस्थान के पश्चिमी हिस्से जैसलमेर के पोकरण सहित तीन स्थानों पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोमवार को तीन जगह चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम सोमवार को भीलवाड़ा, कोटा और बेणेश्वेर धाम में रैलियों को संबोधित करेंगे।

नई दिल्ली: अयोध्या में जहां एक तरफ वीएचपी और शिवसेना राम मंदिर निर्माण को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने जा रही हैं। वहीं इन सब के बीच पीएम मोदी ने भी अयोध्या मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। राजस्थान चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने अलवर में कहा कि जब अयोध्या का केस चल रहा था, कांग्रेस के राज्यसभा के सदस्य कहते हैं कि 2019 तक केस मत चलाओ क्योंकि 2019 में चुनाव हैं। देश के न्यायतंत्र को इस प्रकार से राजनीति में घुसाना उचित है क्या।

इतना ही नहीं उन्होंने आगे ये भी बोला कि जब सुप्रीम कोर्ट का कोई जज अयोध्या जैसे गंभीर संवेदनशील मसलों में देश को न्याय दिलाने की दिशा में हर किसी को सुनना चाहते हैं तो कांग्रेस के राज्यसभा के वकील सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति के खिलाफ महाभियोग लाकर उनको डराते धमकाते हैं। ये कोई पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने कांग्रेस को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार किया हो। मध्यप्रदेश के मंदसौर की रैली में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर हमला करते हुए उन्हें झूठा बताया था।

जयपुर: चुनाव आयोग ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किया है। जोशी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी एक सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ 'जातिवादी' टिप्पणियां की हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा,‘‘निर्वाचन अधिकारी ने जोशी को शुक्रवार को नोटिस जारी किया। उनसे रविवार सुबह 11 बजे तक जवाब देने को कहा गया है।’’ उन्होंने कहा कि जोशी का जवाब मिलने के बाद ही इस मामले में आगे फैसला किया जाएगा।

दरअसल जोशी के बयान का जो वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ है वह नाथद्वारा के पास सेमा गांव का है। नाथद्वारा से उम्मीदवार जोशी इसमें प्रधानमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती की जाति का जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि धर्म पर केवल ब्राह्मण ही बात कर सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नसीहत के बाद जोशी ने अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख