ताज़ा खबरें
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने जेल में बंद इनेलो नेता अजय सिंह चौटाला को शुक्रवार को पैरोल पर रिहा कर दिया जिससे कि वह शनिवार को हरियाणा के सिरसा में होने वाली अपनी स्नातकोत्तर डिप्लोमा परीक्षा में शामिल हो सकें। जस्टिस विनोद गोयल ने कहा कि चौटाला को पैरोल पर रिहा किया जाए ताकि वह शनिवार दोपहर बाद होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकें। उन्हें एक जुलाई को दोबारा सरेंडर करना होगा। अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल कैद की सजा काट रहे हैं। कोर्ट ने वकील अमित साहनी के जरिये दायर चौटाला की याचिका पर आदेश दिया।

चौटाला ने 30 जून को मनोविज्ञान के मूल सिद्धांत पर होने वाली स्नातकोत्तर डिप्लोमा परीक्षा में शामिल होने के लिए पैरोल मांगा था। कोर्ट ने कहा कि चौटाला को 50 हजार रुपये का निजी मुचलका और इतनी ही जमानत राशि जमा करनी होगी। आदेश तब पारित किया गया जब दिल्ली पुलिस ने वकील राजेश महाजन के जरिये हाईकोर्ट को बताया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा शनिवार को होने की पुष्टि की है।

जींद: व्हाट्सएप ग्रुप से रोडवेज उड़नदस्तों की जानकारी का इस्तेमाल कर हरियाणा में बसों में बेटिकट यात्रा करने और रोडवेज को हर रोज हजारों रूपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार हर रूट पर छात्रों ने अलग-अलग व्हाटसएप ग्रुप बनाए हुए हैं, जो इन मार्गों पर रोडवेज उड़नदस्ते की लोकेशन तथा मौजूदगी की सूचना एक-दूसरे को कोडवर्ड यानी गुप्त संकेतों से देते रहते हैं। ये छात्र, अगर रोडवेज का उड़नदस्ता रास्ते में मौजूद है, तो दो बस अड्डों के बीच की टिकट बनवाकर उड़नदस्ते से बच निकलते हैं।

उड़नदस्तों ने ऐसे व्हाटसएप समूहों की जानकारी के अलावा उनके कुछ संदेश जुटाए हैं और परिवहन विभाग के आलाधिकारियों को अवगत कराया है। इसके बाद मुख्यालय ने ऐसे व्हाटसएप समूह से जुड़े युवाओं के बिना टिकट पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जींद डिपो के महाप्रबंधक अश्विनी मलिक ने बताया कि विभाग ने ऐसे समूह चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हिसार: कुरूक्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजकुमार सैनी ने गुरूवार को कहा कि 2019 में नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चलने वाला है। सैनी ने यहां हांसी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इसी तरह हरियाणा में भी भारतीय जनता पार्टी सरकार का दोबारा आना मुश्किल है। सैनी ने आरोप लगाया कि प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार एक दबंग जमात, जिसने तीन बार प्रदेश को जलाने का काम किया है, के सामने घुटने टेक बौनी हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के जाटों को दिए गए आरक्षण को अदालत ने खारिज कर दिया था, उसे इस सरकार ने 5 मिनट में पारित कर प्रदेश को आग के हवाले करने का काम किया। नई पार्टी बनाने के सवाल के जवाब में सैनी ने कहा कि वह अगस्त माह में नई पार्टी का ऐलान कर देंगे।

बहादुरगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्रीन लाइन मेट्रो सेवा का शुभारंभ किया। बहादुरगढ़ शहर में सिटी पार्क मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, बहादुरगढ़ से विधायक नरेश कौशिक भी मौजूद रहें। यह मेट्रो लाइन आज शाम 4 बजे मेट्रो यात्रियों के लिए खुल जाएगी। यात्रियों को पहला टोकन 3 बजकर 55 मिनट पर मिलेगा। सिटी पार्क से हर 9 मिनट में इंद्रलोक और कीर्ति नगर के लिए मेट्रो चलेगी।

मुंडका से बहादुरगढ तक मेट्रो लाइन करीब 1500 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई है। मुंडका से बहादुरगढ तक 7 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें दिल्ली में चार और बहादुरगढ़ में तीन मेट्रो स्टेशन बने हैं। हर रोज करीब डेढ़ लाख लोग मेट्रो में सफर करेंगे। दिल्ली सीमा में बनाई गई मेट्रो लाइन का खर्च भी हरियाणा सरकार ने वहन किया है। मुंडका से बहादुरगढ़ मेट्रो ट्रैक की लंबाई करीब साढ़े 11 किलोमीटर है। मेट्रो लाइन के बनने से राजधानी दिल्ली में लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी। सड़कों पर वाहनों का दबाव भी कम होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख