ताज़ा खबरें
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दलों का राजनीतिक अस्तित्व खत्म होने पर है इसलिए गठबंधन की ओर जा रहे हैं और अभी तो कांग्रेस मुक्त भारत का सपना साकार होने जा रहा है लेकिन भविष्य में सभी विपक्षी दलों से मुक्त भारत बनाना है। भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा इकाई के आज यहां जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में आए पार्टी नेताओं व कार्यकताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम विजयी मुद्रा में हैं और हम सब को मिलकर विपक्ष को जवाब देना है। खट्टर ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकार जो बड़ी परियोजनाओं को अधूरा छोड कर चली गई थी उन परियोजनाओं को उनकी सरकार ने पूरा किया है लेकिन विपक्ष कहता है कि उनकी परियेाजनाओं को ही चलाया जा रहा है।

फरीदाबाद: कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने बगावती तेवर अपनाते हुए रविवार को अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा। सैनी ने कहा कि भाजपा की न नीति है और न नीयत है। सैनी ने तिगांव के प्राइमरी स्कूल में ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि देश के हालात इतने खराब है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लडऩे वाले 90 प्रतिशत उम्मीदवार चुनाव हारेंगे।

ओमप्रकाश और अभय चौटाला पर साधा निशाना

उन्होंने इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला तथा अभय चौटाला पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के रुप में जेल की सलाखों के पीछे सजा काट रहे लोग फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे है, लेकिन जनता ऐसे लोगों को पहले भी दुत्कार चुकी है और फिर दुत्कार देगी।

सिरसा: शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल मीडिया कर्मियों पर भड़क उठे। जब पत्रकार ने सीएम विंडो के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से सवाल किया तो उस पर भड़क गए और बीच में ही वार्तालाप छोड़कर चल दिए। इस दौरान सुरक्षा जवानों ने पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की भी की। आपको बता दें कि सीएम विंडो पर सबसे ज्यादा शिकायतें सिरसा जिले की हैं।

मुख्यमंत्री से मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों पर अधिकारी अकसर शिकायतकर्ता को बिना सुने मामले का निपटारा कर देते हैं, जिससे शिकायतकर्ता को न्याय नहीं मिल पाता। पत्रकारों की इस बात पर सीएम भड़क गए और बोले कि मैं मीडिया की नहीं, जनता की सुनता हूं। उनके जवाब में जब पत्रकार ने कहा कि ये जनता का ही सवाल है तो मुख्यमंत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा।

गुरुग्राम: डीएलएफ फेज पांच में जयपुर से अपनी दोस्त से मिलने आई एक युवती के साथ दोस्त के पिता ने दुष्कर्म की कोशिश की और इस घटना की चर्चा बाहर करने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शहर के डीएलएफ फेज पांच स्थित एक अपार्टमेंट में किराए का घर लेकर रहता है और यहीं पर खुद का कारोबार करता है। जबकि उसकी बेटी विदेश में कहीं पढ़ाई करती है। इन दिनों वह गुरुग्राम आई हुई है। इसकी जानकारी मिलने पर जयपुर निवासी उसकी दोस्त गुरुवार को उससे मिलने आई थी।

शुक्रवार की अल सुबह वह कमरे में बैठी और टहलने के लिए निकलने वाली थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे बातचीत के लिए बाहर बुलाया और झटके से अपने कमरे में उसे खींच ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। लेकिन युवती ने उसका पुरजोर विरोध करते हुए खुद को बचा लिया। इसके बाद युवती ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख