ताज़ा खबरें
पूर्व सीएम केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे
संविधान को बचाने के लिए एक फिर 'करो या मरो' की ज़रूरत: अखिलेश
एक ही व्यक्ति को आज देश के सारे संसाधन दिए जा रहे हैं: प्रियंका गांधी
राज्यसभा में हंगामा गतिरोध जारी, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड, शिमला-मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है दिल्ली

नई दिल्ली: हरियाणा में एक दलित संगठन ने आरोप लगाया है कि हिसार जिले के भाटला गांव में ऊंची जातियों के लोग दलित समुदाय के लोगों का सामाजिक बहिष्कार कर रहे हैं। इससे नाराज होकर उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाने की धमकी दी है। हांसी स्थित मिनी सचिवालय में एक हालिया प्रदर्शन के दौरान उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। भाटला दलित संघर्ष समिति के अध्यक्ष बलवान सिंह ने दावा किया कि दलित समुदाय पिछले साल जुलाई से सामाजिक बहिष्कार झेल रहा है और गांव की भाईचारा समिति ने मामले को सुलझाने में कोई मदद नहीं की है।

दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले राजकुमार ने कहा कि गांव में सामाजिक बहिष्कार के कारण लोग अपने पशुओं को बेचने के लिए बाध्य हो रहे हैं और उन्हें अपना रोजगार भी छोड़ना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि पिछले तीन माह से दलित इलाकों में पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित की जा रही है। इस संबंध में याचिका दायर करने वाले अजय भाटला ने कहा कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर एक आयुक्त रिपोर्ट तैयार करने के लिए गांव पहुंचे, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें 'गलत' जानकारी दे दी। हालांकि, संबंधित अधिकारियों और पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया है।

गुरूग्राम: राजधानी दिल्ली से सटे गुरूग्राम में 30 वर्षीय केन्या की रहने वाली युवती के साथ पांच लोगों ने बुधवार की रात गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि वह महिला पार्टी के बाद एमजी रोड के ब्रिस्टल चौक पर कैब का इंतजार कर रही थी। लेकिन, उसी वक्त सफेद स्कॉर्पियों पर आए तीन युवकों ने उसे दिल्ली के छत्तरपुर स्थित उसके घर पर ड्रॉप करने का प्रस्ताव दिया। लेकिन, जैसे ही वह महिला गाड़ी के अंदर बैठी उसमें पहले से बैठे 24 से 30 आयु-वर्ग के लड़कों ने दुर्व्यवहार करना शुरू किया।

उसके बाद जबरदस्ती उस महिला को गोल्ड कोर्स एक्सटेंशन रोड पर ले जाया गया, जहां पर पहले से ही उसके दो अन्य साथी इंतजार कर रहे थे। पीड़ित महिला ने यह आरोप लगाया कि उसे गुरुग्राम में सुनसान जगह पर छोड़ने से पहले पांचों ने उसके साथ गैंगरेप किया। हालांकि, पुलिस ने उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य अभी भी फरार हैं। डीसीपी (ईस्ट) कुलदीप यादव ने कहा- हिरासत में लिए गए दो शख्स गुरुग्राम के घाटा और बहरामपुर के रहनेवाले हैं। जबकि, उनमें से दो पानी टैंकर कंपनी में काम करते हैं और तीसरा बेरोजगार है।

चंडीगढ़: हरियाणा के जींद जिले में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम को ज्यादा कठोर बनाने सहित अपनी कई मांगें पूरी ना होने पर करीब 120 दलितों ने धर्मांतरण कर बौद्ध धर्म अपना लिया। दलित नेता दिनेश खापड़ ने सोमवार को यह दावा किया । उन्होंने कहा कि दलित इस साल जींद में हुई एक दलित लड़की के सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले की सीबीआई से जांच कराने और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम को ज्यादा कठोर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक अध्यादेश लाने की मांग को लेकर करीब चार महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

खापड़ ने कहा, ‘‘सात मार्च को हमने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के साथ एक बैठक की थी। तब उन्होंने कहा था कि 15 दिनों में हमारी मांगें मान ली जाएंगी।’’ उन्होंने कहा कि इसके बाजवूद मांगें पूरी नहीं हुईं और 31 मई को जींद जिले के 120 दलितों ने दिल्ली में बौद्ध धर्म अपना लिया। विरोध प्रदर्शनकारी जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए दो सुरक्षाकर्मियों के परिजनों के लिए नौकरी की भी मांग कर रहे थे। वे जींद में मारे गए एक व्यक्ति के परिजन के लिए भी सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे।

हिसार: स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने व किसानों को कर्ज मुक्त किए जाने समेत कई मांगों को लेकर किसान संगठनों के राष्ट्रीय महासंघ के आह्वान पर 'गांव बंद सब बंद' किसान आंदोलन के दूसरे दिन आज यहां मिल्क प्लांट को दूध की सप्लाई पूरी तरह से ठप रही। किसानों का यह आंदोलन शुरू होने से पहले हिसार के मिल्क प्लांट में गुरुवार को 7622 लीटर दूध आया था। शुक्रवार को किसानों का आंदोलन शुरू होने के बाद सुबह के समय मात्र 75 लीटर दूध ही मिल्क प्लांट में आया। इसके बाद शुक्रवार शाम और शनिवार की सुबह दूध की एक भी बूंद मिल्क प्लांट में नहीं आई। किसानों से दूध खरीद कर हिसार के मिल्क प्लांट को सप्लाई देने के लिए विभिन्न गांवों में मिल्क सोसायटियां बनी हुई हैं।

आंदोलन शुरू होने के बाद से किसानों ने इन सोसायटियों को दूध देना बंद कर दिया है। वहीँ मंडियों मैं कृषि उपज के आने की रफ्तार लगातार धीमी पड़ती जा रही है। उधर, फतेहाबाद में पुलिस ने कल हुई घटनाओं के चलते 45 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर 9 लोगों को काबू किया है। पपीहा पार्क पर कुछ लोगों ने एक दूधवाले मुकेश गोयल को घेरकर उसका दूध सड़क पर फेंक दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख