ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्लीः केंद्र ने गुरुवार (25 जनवरी) को पद्म पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की। पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं में भारत की पहली महिला महावत पारबती बरुआ का नाम भी शामिल है। ऐसी 34 गुमनाम हस्तियों का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है। भारत सरकार की ओर से प्रदान किए जाना वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है।

हाथियों को नियंत्रित करने वाले महावतों में आमतौर पर पुरुष देखे जाते हैं। लेकिन पारबती बरुआ तमाम रूढ़िवादी विचारों को पीछे छोड़ते हुए देश पहली महिला महावत बनीं। वैज्ञानिक तरीकों को अपनाते हुए उन्होंने मानव.हाथी संघर्ष को कम करने की दिशा में डटकर काम किया। उन्होंने जंगली हाथियों से निपटने और उन्हें पकड़ने के लिए 3 राज्य सरकारों की सहायता की।

पारबती को महावत बनने की कला अपने पिता से मिली थी। उन्होंने 14 साल की उम्र में महावत के गुर सीखना शुरू कर दिया था। चार दशकों से ज्यादा के उनके अथक प्रयासों ने कई जंगली हाथियों के जीवन को बचाने और आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हो सकते हैं। जेडीयू सूत्रों ने बताया कि जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार 30 जनवरी को राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होंगे। सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार और कांग्रेस में सबकुछ ठीक है और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।

आज पश्चिम बंगाल पहुंचेगी न्याय यात्रा

राहुल गांधी की यात्रा इस समय असम में है और आज ही पश्चिम बंगाल पहुंचेगी। यहां यात्रा पूरी करने के बाद राहुल गांधी बिहार पहुंचेंगे। राहुल गांधी की "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" मणिपुर से शुरू हुई है और यह मुंबई तक जाएगी। बंगाल में ममता बनर्जी यात्रा में शामिल होने को लेकर इंकार कर चुकी हैं। ऐसे में बिहार में नीतीश कुमार को लेकर कई अटकलें लगाईं जा रही हैं।

पिछले ही दिनों नीतीश कुमार के राजनितिक सलाहकार और जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था कि इंडिया गठबंधन के बैनर से यह यात्रा होती तो ज्यादा बेहतर होता।

नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठंड से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। सर्दी का सितम अब तक जारी है। वहीं कोहरा और धुंध से भी बुरा हाल है। राजधानी क्षेत्र में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी इन दिनों पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों का घर से निकला मुश्किल हो गया है।

दिल्ली-एनसीआर में गलन वाली सर्दी इन दिनों पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों का बुरा हाल है। 25 दिसंबर से शुरू हुई सर्दी अब तक जारी है। हर कोई थोड़ी राहत का इंतजार कर रहा है।

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। सर्दी के साथ ही सर्द हवाओं की वजह से गलन जैसी स्थिति पैदा हो गई है। सर्दी से राहत के लिए जगह-जगह लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। ठंड इस कदर कहर बरपा रही है कि फुटपाथ पर जगह-जगह लोग आग सेकते देखे जा सकते हैं।

दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर आज तड़के ठंड के साथ ही धना कोहरा और धुंध भी देखी गई, जिसकी वजह से विजिबिलिटी बहुत ही कम रही। वाहन चलाने वालों को इस दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपने कैबिनेट सहयोगियों से फिलहाल अयोध्या स्थित राम मंदिर जाने से परहेज करने की सलाह दी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्रियों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता को असुविधा न हो इसकी वजह से केंद्रीय मंत्री मार्च में अयोध्या का कार्यक्रम बनाएं।

वीआईपी प्रोटोकॉल की वजह से पीएम मोदी ने दिया सुझाव

मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारी भीड़ और प्रोटोकॉल वाले वीआईपी की वजह से जनता को होने वाली असुविधा रोकने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को सुझाव दिया कि उन्हें मार्च में अपनी अयोध्या यात्रा की योजना बनानी चाहिए।

रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसके बाद मंगलवार को भक्तों के लिए राम मंदिर के दरवाजे खोल दिए गए। इसके साथ ही भगवान राम के दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंचना शुरू हो गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख