नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठंड से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। सर्दी का सितम अब तक जारी है। वहीं कोहरा और धुंध से भी बुरा हाल है। राजधानी क्षेत्र में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी इन दिनों पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों का घर से निकला मुश्किल हो गया है।
दिल्ली-एनसीआर में गलन वाली सर्दी इन दिनों पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों का बुरा हाल है। 25 दिसंबर से शुरू हुई सर्दी अब तक जारी है। हर कोई थोड़ी राहत का इंतजार कर रहा है।
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। सर्दी के साथ ही सर्द हवाओं की वजह से गलन जैसी स्थिति पैदा हो गई है। सर्दी से राहत के लिए जगह-जगह लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। ठंड इस कदर कहर बरपा रही है कि फुटपाथ पर जगह-जगह लोग आग सेकते देखे जा सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर आज तड़के ठंड के साथ ही धना कोहरा और धुंध भी देखी गई, जिसकी वजह से विजिबिलिटी बहुत ही कम रही। वाहन चलाने वालों को इस दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की वजह से फ्लाइट्स भी लेट हो रही हैं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में भीषण सर्दी के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 अंक के पार पहुंच गया, जिसे देखते हुए सरकार ने कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।
बुधवार को दिल्ली-एनसीआर को कड़ाके की ठंड से कुछ हद तक राहत जरूर मिली। न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है। मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी।
आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में जनवरी में अब तक पांच ठंडे दिन और पांच शीतलहर वाले दिन महसूस किए गए हैं। जो पिछले 13 सालों में सबसे अधिक है।
बुधवार को दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे से 600 मीटर की दृश्यता दर्ज की गई। वहीं भारतीय रेलवे के मुताबिक, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चलीं।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक "बहुत खराब" श्रेणी में बना हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 9 बजे एक्यूआई 392 दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को एक्यूआई 376 दर्ज किया गया था।