ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: सरकार ने बजट सत्र से पहले मंगलवार को संसद में विभिन्न दलों के फ्लोर नेताओं की बैठक बुलाई है। यह एक पारंपरिक बैठक है जो हर साल बजट सत्र से पहले होती है। इस बैठक में सरकार राजनीतिक दलों से संसद में उठाने वाले मुद्दों पर चर्चा करती है। साथ ही सरकार उन्हें अपने एजेंडे के बारे में जानकारी प्रदान करती है और उनका सहयोग मांगती है।

सीतारमण पेश करेंगी अंतरिम बजट

लोकसभा चुनाव से पहले यह बजट सत्र 31 जनवरी को आरंभ होकर 9 फरवरी को समाप्त होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करेंगी। चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी। पिछले साल के बजट सत्र में दो भाग शामिल थे, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा दोनों के लिए कुल 25 बैठकें थीं।

जिस साल देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले होते हैं उस साल अंतरिम बजट पेश किया जाता है। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को बिना किसी परेशानी के आगे बढ़ाने में मदद करता है।

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उच्च शिक्षा में जाति-आधारित आरक्षण को खत्म करने के लिए आरएसएस-बीजेपी पर साजिश करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी।

एजुकेशन पैनल की ड्राफ्ट सिफारिशों पर बोले राहुल

बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के एससीए, एसटी या ओबीसी के शिक्षकों के पदों के खाली रहने पर जरूरत के मुताबिक उन्हें अनारक्षित करने के दिसा-निर्देशों के मसौदे पर अमल करने से साफ इंकार कर दिया है। यूजीसी अध्यक्ष ने भी अब तक खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने की बात कही है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरएसएस-बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुल 7000 आरक्षित पदों में 3000 पद खाली हैं। आरएसएस-बीजेपी पहले ही आरक्षण की समीक्षा की बात कर चुके हैं, वे अब उच्च शिक्षा संस्थानों में इन (पिछड़े) वर्गों की नौकरियां छीनना चाहते हैं।‘‘

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह हर चुनौती को चुनौती देते हैं और इसके लिए नये तरीके और नयी रणनीति इजाद करते रहते हैं। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ के सातवें संस्करण में उन्होंने कहा कि वह अपनी सारी शक्ति देश का सामर्थ्य बढ़ाने में लगा रहे है क्योंकि जितना ज्यादा देशवासियों का सामर्थ्य बढ़ेगा, चुनौतियों को चुनौती देने की देश की ताकत और बढ़ती जाएगी।

मोदी ने यह भी कहा कि उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं है इसलिए कठिन से कठिन निर्णय लेने में उन्हें कोई दुविधा नहीं होती है।

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर स्थित खटीमा की एक छात्रा स्नेहा त्यागी सहित कुछ छात्रों ने प्रधानमंत्री से सवाल किया था कि अपने व्यस्त जीवन में वह दबाव को कैसे झेलते हैं और उनकी सकारात्मक ऊर्जा का रहस्य क्या है।

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हर एक के जीवन में अपनी स्थिति से अतिरिक्त ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जिसको उन्हें मैनेज करना होता है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस ने रविवार को कहा कि बार.बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश की यह टिप्पणी नीतीश कुमार के एक बार फिर भाजपा से नाता जोड़ने के बाद आई है।

जयराम रमेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन के साथ इस विश्वासघात के विशेषज्ञ (नीतीश कुमार) और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बिलकुल साफ़ है की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘ से प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है।

राहुल की न्याय यात्रा सोमवार को बिहार में करेगी प्रवेश

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवाद की आड़ में अवसरवाद का उदाहरण बन चुके हैं। उनके फैसले से पूरा बिहार कलंकित हुआ है। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख