ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आईएनडी गठबंधन को करारा झटका लगा है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलान कर दिया कि टीएमसी भले ही विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।

पिछले कुछ दिनों से बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और टीएमसी के बीच बातचीत चल रही थी। अंत में बातचीत का कोई समाधान न निलकने के बाद बंगाल में ममता ने 'एकला चलो रे' की घोषणा कर दी है।

आईएनडीआईए पश्चिम बंगाल में एक गठबंधन की तरह लड़ेगा

ममता बनर्जी के इस फैसले से विपक्षी गठबंधन में खलबली मच गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के बिना गठबंधन की कल्पना नहीं। रास्ते में स्पीड ब्रेकर आते हैं। खड़गे ने सभी दलों से बात की है और बातचीत की है। टीएमसी के बिना आईएनडीआईए (इंडिया) की कल्पना नहीं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह असम में पार्टी नेता राहुल गांधी और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करें। खरगे ने 23 जनवरी की तिथि वाले इस पत्र में दावा किया कि कई मौकों पर असम पुलिस सुनियोजित ढंग से खड़ी रही या फिर उसने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा घेरे में सेंध लगाते हुए राहुल गांधी के निकट पहुंचने दिया। खड़गे के मुताबिक, सार्वजनिक तौर पर साक्ष्य उपलब्ध होने के बावजूद अब तक किसी भी शरारती तत्व की गिरफ्तारी नहीं हुई और कई मामलों में जांच भी शुरू नहीं हुई।

उन्होंने गृह मंत्री से आग्रह किया कि वह असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दें कि आगे ऐसी कोई घटना नहीं हो, जिससे राहुल गांधी या ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल अन्य किसी सदस्य को गंभीर चोट पहुंचे। खड़गे ने पत्र में असम में पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई घटनाओं का उल्लेख किया।

नई दिल्‍ली: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। अब पीएम मोदी ने उनके पत्र के लिए आभार जताया और कहा कि अयोध्‍या में अपने जीवन के सबसे अविस्‍मरणीय क्षणों का साक्षी बनकर लौटने के बाद आपको यह पत्र लिख रहा हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि जिस समय मुझे आपका पत्र मिला, मैं अलग ही भावयात्रा में था। साथ ही उन्‍होंने कहा कि आपके पत्र ने मुझे, मेरे मन की इन भावनाओं को संभालने में, उनसे सामंजस्‍य बिठाने में अपार सहयोग और संबल दिया। उन्‍होंने कहा कि ये प्रभु श्रीराम ही तो हैं, जिन्‍होंने अपने जीवन के हर अध्‍याय में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है।

पीएम मोदी ने लिखा, "मैंने एक तीर्थयात्री के रूप में अयोध्‍या धाम की यात्रा की। जिस पवित्र भूमि पर आस्‍था और इतिहास का ऐसा संगम हुआ हो, वहां जाकर मेरा मन अनेक भावनाओं से विह्वल हो गया।" पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपति को लिखे पत्र को एक्‍स पर भी पोस्‍ट किया है।

नई दिल्‍ली (जनादेश ब्यूरो): बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्‍न से नवाजा जाएगा। राष्‍ट्रपति की ओर से जारी बयान में उन्‍हें भारत रत्‍न देने का एलान किया गया है। उन्‍हें काफी समय से भारत रत्‍न देने की मांग की जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्‍ट के जरिए कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्‍न देने पर खुशी जताई है। बिहार में जननायक के रूप में उभरे कर्पूरी ठाकुर का जन्‍म 1924 में हुआ था। वह बिहार के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे। कर्पूरी ठाकुर राज्य में दो बार मुख्यमंत्री और एक बार उप मुख्यमंत्री रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्‍न देने की घोषणा के बाद एक्‍स पर एक पोस्‍ट किया है, जिसमें उन्‍होंने लिखा, "मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है और ऐसे वक्‍त में जब हम उनकी जन्मशती मना रहे हैं। यह प्रतिष्ठित सम्मान हाशिये पर मौजूद लोगों के लिए एक विजेता और समानता और सशक्तिकरण के समर्थक के रूप में उनके स्थायी प्रयासों का प्रमाण है।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख