ताज़ा खबरें

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें भगदड़ को लेकर रिपोर्ट तलब करने की मांग की गई है। जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की गई है। बता दें कि इस भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि कई घायल हुए हैं।

वीआईपी मूवमेंट सीमित रखने सहित की गईं कई मांगें

एक वकील द्वारा दायर जनहित याचिका में यह निर्देश देने की मांग की गई है कि यह सुनिश्चित की जाए कि वीआईपी आवाजाही से आम श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। वहीं, महाकुंभ में श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास के लिए अधिकतम स्थान प्रदान किया जाए।

जनहित याचिका में उत्तर प्रदेश सरकार को 29 जनवरी को हुई महाकुंभ 2025 भगदड़ की घटना पर स्थिति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश देने की भी मांग की गई। वहीं, इस भगदड़ के लिए जो अधिकारी जिम्मेदार हैं, उनपर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस मौके पर दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "गांधी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, वह भारत की आत्मा हैं, और हर भारतीय में आज भी जीवित हैं। सत्य, अहिंसा और निडरता की शक्ति बड़े से बड़े साम्राज्य की जड़ें हिला सकती हैं – पूरा विश्व उनके इन आदर्शों से प्रेरणा लेता है। राष्ट्रपिता, महात्मा, हमारे बापू को उनके शहीद दिवस पर शत-शत नमन।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महात्मा गांधी के कथनों को याद करते हुए लिखा, "आप मुझे जो सबसे बड़ी मदद कर सकते हैं, वह है अपने दिलों से डर को दूर भगाना।" खड़गे ने आगे लिखा, "शहीद दिवस पर हम बापू को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं- जो हमारे राष्ट्र के मार्गदर्शक प्रकाश हैं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को दिल्ली और हरियाणा के बीच यमुना जल विवाद में उलझने से इंकार करते हुए कहा कि वह इस ‘‘महत्वपूर्ण मामले’’ को सरकारों के विवेक पर छोड़ता है। आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी कहा कि वह यमुना में अमोनिया के बढ़ते स्तर के मुद्दे को ‘‘नदी को जहरीला’’ बनने के अपने आरोपों से न जोड़ें और उन्हें हरियाणा सरकार के खिलाफ अपने आरोपों को स्पष्ट करने का एक नया अवसर दिया।

पर्याप्त और स्वच्छ जल की उपलब्धता शासन का मुद्दा: आयोग

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को लिखे एक नए पत्र में निर्वाचन आयोग (ईसी) ने कहा कि वह इस तर्क से सहमत है कि पर्याप्त और स्वच्छ जल की उपलब्धता शासन का मुद्दा है और सभी संबंधित सरकारों को हमेशा सभी लोगों के लिए इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संसद का बजट सत्र कल (31 जनवरी) से शुरू हो रहा है। इस दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल समेत 16 महत्वपूर्ण बिल भी बजट सत्र के दौरान पेश करने की तैयारी कर चुकी है।

सर्वदलीय बैठक के बाद विपक्ष के तेवरों से साफ है कि संसद का बजट सत्र भी हंगामेंदार रहेगा। जिसकी शुरूआत महाकुंभ को लेकर होना लगभग तय है।

बजट सत्र में वक्फ संशोधन बिल समेत 16 विधेयक होंगे पेश

बजट सत्र को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार की तरफ से बजट सत्र का एजेंडा पेश किया गया। साथ ही सभी दलों के नेताओं से बजट सत्र में शांतिपूर्ण सत्र चलाने की अपील की गई। सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने अपने इरादे साफ कर दिए। समाजवादी पार्टी ने महाकुंभ में हुए हादसे के मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग की। इस घटना पर पारदर्शिता के साथ जांच की कराई जाने की भी बात कही। बजट सत्र को लेकर आज संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू को तरफ से  संसद परिसर में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख