ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस

वाशिंगटन/नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संकल्प और नीतियों का असर दिखना शुरू हो गया है। बीते 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकाले जाने संबंधी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। इस पर अमल करते हुए अमेरिकी प्रशासन ने सी-17 सैन्य विमान से कई भारतीय लोगों के एक समूह को अमेरिका से वापस भेज दिया है। भारतीयों को अमेरिका से निकाले जाने की यह ताजा खबर ट्रंप प्रशासन की सख्ती दिखाता है। बता दें कि बीते दो हफ्ते की अवधि में भारत के अलावा भी कई देशों के अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निर्वासित किया जा चुका है।

टेक्सास से रवाना हुआ विमान, सी-17 की क्षमता 140 यात्री

सी-17 सैन्य विमान से भारत लौटाए जा रहे प्रवासियों के बारे में मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों पर अमल करते हुए अमेरिका आव्रजन कानूनों को कड़ा कर रहा है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को ‘चुनावी भाषण’ करार दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए गए किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में कहा कि लगता है कि वह लोगों और उनकी जरूरतों से कटे हुए हैं। उनके भाषण से यही महसूस हुआ।

महाकुंभ में लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने दुख नहीं जताया: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में महाकुंभ की भगदड़ में लोगों की मौत पर दुख नहीं जताया गया, जो अफसोस की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘बहुत अफसोस की बात है कि कुंभ में इतनी बड़ी घटना घट गई। सरकार पहले मरने वालों के आंकड़े छिपा रही थी। आज कोई शोक भी नहीं जताया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बात की चिंता है कि देश खिलौने बनाएगा, लेकिन इतने लोगों की जान गई फिर भी कोई दुख नहीं जताया गया।’’ यादव ने दावा किया कि इस सरकार को लोगों की जान जाने की कोई चिंता नहीं है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): बजट सत्र 2025 का आज चौथा दिन था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की।

सदन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आज जनता जनार्दन का भी बड़े आदर के साथ आभार व्यक्त करना चाहता हूं। देश की जनता ने 14वीं बार मुझे जवाब देने का मौका दिया है। सदन में जिन जिन लोगों ने हिस्सा लिया मैं उन सबका आभार व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि सदन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की बातें हुईं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 21वीं सदी का 25 फीसदी हिस्सा बीत चुका है। राष्ट्रपति ने देश के सामने भविष्य के 25 साल की बात रखी। एक प्रकार से आदरणीय राष्ट्रपति जी का ये उद्बोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है, नया विश्वास पैदा करने वाला है और जन-सामान्य को प्रेरित करने वाला है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार के अब इंजन टकरा रहे हैं। इंजन क्या अब तो डिब्बे भी टकराने लगे हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कंन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने यह बात आज लोकसभा में राष्ट्रपति के ​अभिभाषण पर जारी चर्चा के दौरान बोलते हुए कहीं।

डबल इंजन की सरकार मरने वालों की डिज़िट नहीं दे पा रही: ​अखिलेश

अखिलेश यादव ने अपनी चर्चा की शुरूआत महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गयेे श्रद्धालुओं को दो मिनट श्रद्धांजलि देने की मांग की। अखिलेश ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि यह फैसला आपके अधिकार क्षेत्र है। लिहाजा में चाहूंगा कि चर्चा के अंत में महाकुंभ के मृतकों को सदन में श्रद्धांजलि अर्पित की जाए।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महा​कुंभ के आयोजन से पहले दावा किया गया था कि इस बार पहली बार डिज़िटल कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन अफसोस डबल इंजन की सरकार मरने वालों की डिज़िट नहीं दे पा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख