ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगाामे का दौर जारी रहा। आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ, जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही वहां भी विपक्षी दलों के सांसद हंगामा करने लगे, जिसे देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 12 बजे लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पीठासीन अधिकारी ने शोरशराबे के बीच एक विधेयक पर चर्चा शुरू करवा दी। करीब आधे घंटे की चर्चा के बाद इस विधेयक को पारित कर दिया गया और सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ और टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच शुक्रवार को राज्यसभा में तीखी बहस हुई जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत नोटिस को स्वीकार न करने के मुद्दे पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ।

नई दिल्ली: भारत ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के एथलीटों को स्टेपल्ड वीजा जारी करने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने कहा है कि इस तरह की चीजों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत पहले ही इस मामले पर चीन के समक्ष अपना ''कड़ा विरोध'' दर्ज करा चुका है।

बागची ने कहा कि यह सरकार के संज्ञान में आया है कि कुछ भारतीय नागरिकों जो चीन में एक अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जाने वाले हैं, उन्हें चीन ने स्टेपल वीजा जारी किया है। उन्होंने आगे कहा कि यह अस्वीकार्य है और हमने इस मामले पर अपनी सतत स्थिति को दोहराते हुए चीनी पक्ष के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। भारत इस तरह की कार्रवाइयों पर उचित प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

बागची ने यह जवाब मीडिया ब्रीफिंग के दौरान अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को स्टेपल वीजा जारी करने के सवाल के जवाब में दिया।

नई दिल्‍ली: मणिपुर में हिंसा और महिलाओं से बदसलूकी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं होगी। बताया जा रहा है कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ आज उपलब्‍ध नहीं हैं। अब इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी। इससे पहले गृह मंत्रालय ने बृहस्‍पतिवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर कर बताया कि मणिपुर वायरल वीडियो केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। वीडियो बनाने वाला शख़्स गिरफ़्तार कर लिया गया है, जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले का ट्रायल मणिपुर से बाहर होगा।

इधर केंद्र सरकार के मुताबिक, मणिपुर में हिंसा की घटनाओं में कमी आई है। 18 जुलाई के बाद से किसी की मौत नहीं हुई है। गृह मंत्रालय मैतेई और कुकी संगठनों के संपर्क में है। हालात सामान्य करने के लिए लगातार बातचीत की जा रही है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दाखिल कर ये सारी जानकारी दी है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से निवेदन किया है कि ट्रायल की प्रक्रिया को 6 महीने में ख़त्म करने का निर्देश दिया जाए।

नई दिल्ली: मुंबई में 25-26 अगस्त को 26 दलों की विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की तीसरी बैठक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की तीसरी बैठक कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा के शरद पवार गुट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी। बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की पिछली बैठक के दौरान बैठक स्थल की घोषणा की गई थी, लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई थी।

बैठक का एजेंडा न्यूनतम साझा कार्यक्रम होने की संभावना है। विपक्ष के नेताओं ने पिछली बैठक में इसके संकेत दिए थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा था कि मुंबई में 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जाएगी।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया, "हमने आपको वहीं पाया है जहां हम चाहते थे।" राज्यसभा सांसद ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा- "नमस्कार श्रीमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। आप फिर से वहीं पर हैं?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख