ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में बीते कई दिनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। स्थिति कुछ यूं है कि मानसून सत्र में अभी तक एक भी दिन संसद की कार्यवाही बगैर स्थगन के नहीं चल सकी है। बुधवार को भी दोनों सदन की कार्यवाही को सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के बीच कई बार स्थगित करना पड़ा। आज यानि गुरुवार को भी इस मुद्दे पर दोनों सदनों में हंगामा बरकरार है।

मणिपुर हिंसा को लेकर गुरुवार को एक बार फिर लोकसभा में हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध को बढ़ता देख लोकसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के स्थगित कर दिया गया। बता दें कि बुधवार को विपक्ष की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसे सदन में पेश करने के बाद स्पीकर ने भी मंजूर कर लिया।

मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में चल रहे मौजूदा गतिरोध के बीच गुरुवार को विपक्षी दलों के सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंच रहे हैं। उनकी मांग है कि मणिपुर में जिस तरह से हिंसा फैल रही है उसे लेकर पीएम मोदी सदन में बयान दें।

मणिपुर हिंसा को लेकर राज्यसभा में भी जबरदस्त हंगामा

राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर की विदेश नीति पर बयान के दौरान विपक्षी सांसद "प्रधानमंत्री, सदन में आओ, सदन में आओ" के नारे लगाने लगे। इसके बाद बीजेपी के सांसदों ने "मोदी, मोदी" के नारे लगाने शुरू कर दिया। इसके बाद विपक्षी दलों के सांसदों ने इंडिया इंडिया के नारे भी लगाए।

चुनाव के बाद भी काला कपड़ा पहनकर घूमना पड़ेगा: प्रह्लाद जोशी

विपक्ष द्वारा संसद में काला कपड़ा पहनकर आने को लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी के प्रति जनता का विश्वास 2014 में दिखा, इसके बाद 2019 में भी जनता ने पीएम मोदी पर अपना भरोसा बनाए रखा। 2024 में भी जनता का प्यार मोदी जी के प्रति सबको दिख जाएगा। ऐसे में अगर विपक्षी दल के सांसद काले कपड़े पहनकर आते हैं तो ये उनकी दिक्कत है। ऐसे लोगों को चुनाव के बाद भी काला कपड़ा पहनकर ही घूमना पड़ेगा।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख