ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगाामे का दौर जारी रहा। आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ, जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही वहां भी विपक्षी दलों के सांसद हंगामा करने लगे, जिसे देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 12 बजे लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पीठासीन अधिकारी ने शोरशराबे के बीच एक विधेयक पर चर्चा शुरू करवा दी। करीब आधे घंटे की चर्चा के बाद इस विधेयक को पारित कर दिया गया और सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ और टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच शुक्रवार को राज्यसभा में तीखी बहस हुई जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत नोटिस को स्वीकार न करने के मुद्दे पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ।

सभापति ने कहा कि वह पहले ही इस मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा के लिए सहमत हो चुके हैं और सदस्यों से उस नियम के तहत इस मुद्दे पर चर्चा करने को कहा है। इस पर डेरेक ओब्रायन अपनी बात रखने के लिए मेज थपथपाई, जिस पर सभापति नाराज हो गए। सभापति ने कहा कि आसन के प्रति सम्मान दिखाइए और मेज मत थपथपाइए। सभापति के टोकने के बावजूद डेरेक ओ ब्रायन ने अपनी बात जारी रखी। जिस पर सभापति ने कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि विपक्ष शांतिपूर्ण ढंग से चर्चा में हिस्सा नहीं लेता और संसद में किसी भी विधेयक को पारित करने में सहयोग नहीं करता। हम उनसे रचनात्मक सुझाव लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे अचानक अविश्वास प्रस्ताव ले आये। जब भी जरूरत होगी, हम अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और चूंकि हमारे पास संख्या है, इसलिए हमें कोई समस्या नहीं है। अगर वे चाहते हैं कि (मणिपुर के संबंध में) सच्चाई सामने आए, तो इस (संसद) से बेहतर कोई मंच नहीं है।

सांसदों ने मणिपुर हिंसा पर मांग को लेकर दोनों सदनों में दिया नोटिस

संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने शुक्रवार को मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग करते हुए नोटिस दिया। कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने भी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया। वहीं, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस देकर चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा का आग्रह किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख