ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर सोमवार (24 जुलाई) को संसद के मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया। इस वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार (25 जुलाई) तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष के विरोध के दौरान राज्यसभा के सभापति ने आप सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। जिसके बाद मामला बढ़ गया।

संजय सिंह के निलंबन के विरोध में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के नेता संसद परिसर में धरने पर बैठ गए। विपक्षी नेताओं ने बताया कि यह धरना पूरी रात जारी रहेगा और मंगलवार को भी होगा। साथ ही विपक्षी नेता मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान की मांग भी कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा है कि वे चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष ही चर्चा से भाग रहा है।

नई दिल्‍ली: मणिपुर मुद्दे पर सदन में विपक्ष के विरोध के दौरान राज्यसभा सभापति ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। संजय सिंह को बार-बार सभापति के आदेश की अवेहलना करने के कारण सस्‍पेंड किया गया है। संजय सिंह का यह निलंबन ऐसे समय में हुआ है, जब दिल्ली में नौकरशाहों पर नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश को लेकर भाजपा और आप आमने-सामने हैं।

मौजूदा संसद सत्र में संजय सिंह के राज्यसभा सदन से सस्पेंशन पर आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर भाजपा की चले, तो संजय सिंह को जेल में डाल देते। संजय सिंह संसद में विपक्ष की बुलंद आवाज़ हैं। वे नारा लगाते हैं और पूरा विपक्ष एकजुट हो जाता है। ज़ाहिर-सी बात है कि संजय सिंह सरकार की आंखों में खटकते हैं। इसलिए वे पूरी कोशिश करेंगे कि संजय सिंह की आवाज़ बंद की जाए। लेकिन इन हथकंडों, सीबीआई, ईडी के दुरुपयोग, जो भी कर लें, भाजपा सरकार की वापसी मुश्किल है। सच की आवाज़ उठाते हुए अगर संजय सिंह सस्पेंड भी होंगे, तो कोई दुःख नहीं है।

नई दिल्‍ली: संसद के मॉनसून सत्र में मणिपुर में हिंसा के कारण गतिरोध पिछले कुछ दिनों से जारी है। मणिपुर हिंसा पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने मणिपुर मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामें के बीच प्रश्नकाल शुरू करवाया, लेकिन करीब आधे घंटे बाद जब विपक्षी सदस्य उनके समझाने के बाद भी नहीं माने, तब सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते हुए विपक्ष ने फिर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद लोकसभा अध्‍यक्ष को सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित करनी पड़ी।

उधर, राज्यसभा में भी दोबार सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब तीन बजे पुनः शुरू हुई, तब विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। तब उपसभापति ने सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया।

नई दिल्‍ली: संसद के मॉनसून सत्र में मणिपुर में हिंसा के कारण गतिरोध पिछले कुछ दिनों से जारी है। विपक्षी दलों ने मणिपुर की स्थिति को लेकर सोमवार को संसद में संयुक्त रूप से प्रदर्शन करने की योजना बनायी है। विपक्ष की मांग है कि संसद में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बयान दें। जबकि सरकार लगातार जोर दे रही है कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी नहीं बल्कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोलेंगे। संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ है, लेकिन मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर सदन में लगातार हंगामा हो रहा है।

राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और अपराध के खिलाफ बीजेपी के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, "हम राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग करते हैं। दलितों (महिलाओं) पर अत्याचार को रोकने की जरूरत है। अत्याचार काफी बढ़ गए हैं और इसलिए हम यहां संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।" वहीं, मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनों सदनों में बयान देने की मांग को लेकर विपक्षी गठबंधन पार्टियों (इंडिया) ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख