ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में आज भी हंगामा हो रहा है। इस बीच, लोकसभा में केंद्र के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। ये अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई ने पेश किया। जिस पर सदन की मंजूरी के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रस्ताव के पक्ष में पचास से ज्यादा सदस्यों के समर्थन के बाद मंजूर कर लिया।

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद अब मैं सभी दलों से चर्चा करके समय तय करूंगा।

इससे पहले विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा जारी है। विपक्ष मणिपुर हिंसा पर जहां पीएम मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है। वहीं केंद्र सरकार इस मुद्दे पर बहस को तैयार है, लेकिन उनका कहना है कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी नहीं गृहमंत्री अमित शाह सदन में बयान देंगे।

नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में आज भी हंगामा हो रहा है। लोकसभा में कांग्रेस और बीआरएस आज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके लिए कांग्रेस के सांसदों को व्हिप भी जारी किया गया है। फिलहाल विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के लिए 2 नोटिस दिए गए हैं।

मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा जारी है। विपक्ष मणिपुर हिंसा पर जहां पीएम मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है। वहीं केंद्र सरकार इस मुद्दे पर बहस को तैयार है, लेकिन उनका कहना है कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी नहीं गृहमंत्री अमित शाह सदन में बयान देंगे।

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से इसकी तैयारी मंगलवार को ही कर ली गई थी। कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। बता दें कि सदन में केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कम से कम 50 सांसदों की जरूरत होती है।

नई दिल्ली: संसद में जारी गतिरोध के बीच मंगलवार को भाजपा के संसदीय दल की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने विपक्ष के नए नाम इंडिया पर तंज कसा और कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी में भी इंडिया था और इंडियन मुजाहिदीन में भी इंडियन है लेकिन सिर्फ इंडिया नाम रखने से इंडिया नहीं हो जाता। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से दिशाहीन है।

'देश का नाम इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता'

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है और उसके आचरण से पता चलता है कि उन्होंने लंबे समय तक विपक्ष में रहने का ही मन बना लिया है। ईस्ट इंडिया कंपनी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे नामों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल देश का नाम इस्तेमाल करके ही लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोगों के समर्थन से 2024 के चुनाव में भी भाजपा सत्ता में आएगी। अगले कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

नई दिल्ली: मणिपुर के मुद्दे पर संसद में चल रहा गतिरोध कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। इस बीच खबर आई है कि केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है। सूत्रों के अनुसार, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक में इसे लेकर फैसला हुआ है। बैठक में यह भी तय हुआ कि विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर सदन में पीएम के बयान की मांग पर कायम रहेगा।

मणिपुर हिंसा पर विपक्ष लगातार अपनी मांग पर अड़ा है। इसी को लेकर लेकर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हो रहा है। हंगामे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

मणिपुर के मुद्दे पर पिछले कई दिनों से हंगामा जारी है। संसद का मानसून सत्र शुरू होने के एक दिन पहले मणिपुर में 4 मई को महिलाओं को घुमाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गर्म है। विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर के मुद्दे पर बयान की मांग कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख