ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: मुंबई में 25-26 अगस्त को 26 दलों की विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की तीसरी बैठक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की तीसरी बैठक कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा के शरद पवार गुट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी। बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की पिछली बैठक के दौरान बैठक स्थल की घोषणा की गई थी, लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई थी।

बैठक का एजेंडा न्यूनतम साझा कार्यक्रम होने की संभावना है। विपक्ष के नेताओं ने पिछली बैठक में इसके संकेत दिए थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा था कि मुंबई में 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जाएगी।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया, "हमने आपको वहीं पाया है जहां हम चाहते थे।" राज्यसभा सांसद ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा- "नमस्कार श्रीमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। आप फिर से वहीं पर हैं?

हमारे नए नाम इंडिया, जीतेगा भारत को लेकर हम पर हमला कर रहे हैं। क्या हुआ? आप ने जो एकमात्र प्रतिक्रिया दी वह नकारात्मक है। आप जानते हैं श्रीमान मोदी, हमें आप बिल्कुल वहीं वहीं मिले हैं जहां हम चाहते थे।'

सीएम नीतीश के नेतृत्व में हुई थी विपक्षी की पहली बैठक

मालूम हो कि विपक्षी दलों की पहली बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना में आयोजित की गई थी। हालांकि, इसकी दूसरी बैठक बेंगलुरु में आयोजित की गई थी, जिसकी मेजबानी कांग्रेस ने की थी। मुंबई में होने वाली विपक्षी पार्टियों की तीसरी बैठक में कई प्रमुख नेताओं को निमंत्रण दिया जा सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख