ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): जेएनयू विवाद के बीच यूनिवर्सिटी प्रशासन की एक अहम चिट्ठी सामने आई है जिसमें कहा गया है कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 9 फरवरी को हुए कार्यक्रम की जानकारी पहले से थी। जेएनयू के रजिस्ट्रार की चिट्ठी से यह खुलासा हुआ है। जेएनयू के रजिस्ट्रार भुपिंदर जुत्शी ने जेएनयू मामले की जांच कर रही कमेटी को चिट्ठी लिखकर 9 फरवरी के कार्यक्रम की जानकारी दी है। यह चिट्ठी 3 मार्च को लिखी गई है जिसके मुताबिक कन्हैया ने रजिस्ट्रार को फोन कर न सिर्फ कार्यक्रम रद्द करने पर ऐतराज जताया था बल्कि सवाल भी पूछे थे। जेएनयू के रजिस्ट्रार भूपिंदर जुत्शी ने दावा किया है कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी के खिलाफ विवादास्पद कार्यक्रम की इजाजत को रद्द किए जाने पर ऐतराज जताया था। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की ओर से इस मामले की जांच कर रही विश्वविद्यालय कमिटी के सामने किए गए खुलासे से अब नए सवाल उठने लगे हैं। रजिस्ट्रार के मुताबिक कन्हैया ने उन्हें फोन कर कार्यक्रम की इजाजत रद्द होने की वजह पूछी थी। अब तक कन्हैया ये कह कर इस विवादित कार्यक्रम से खुद को किनारा करते आए थे कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। मीडिया रिपोर्टों में सामने आया है कि 9 फरवरी को अफजल की बरसी वाले कार्यक्रम की इजाजत जब विश्वविद्यालय रद्द कर दी तो कन्हैया ने रजिस्ट्रार को फोन करके इसकी वजह पूछी थी।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): पाकिस्तान से गुजरात के रास्ते भारत में दस संदिग्ध लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद आतंकवादियों के भारत में घुसने की सूचना पुलिस को मिलने के बाद दिल्ली में आज हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। सूचना के बाद से एनएसजी की चार टीमों को पश्चिमी राज्य के लिए रवाना कर दिया गया। महा शिवरात्रि उत्सव की पूर्व संध्या पर गुजरात के साथ ही अन्य महानगरों और जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। कच्छ और अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील इलाकों तथा मशहूर सोमनाथ मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई जहां एनएसजी की टीम को तैनात किया गया है। गिर सोमनाथ जिले के अधिकारियों ने आतंकवादी खतरे को देखते हुए कल सोमनाथ मंदिर में होने वाले सांस्कतिक समारोह को स्थगित कर दिया है। कोलकाता में एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 24 घंटे के अंदर हवाई अडडे को उड़ा दिए जाने की धमकी ईमेल के माध्यम से मिली है जिसके बाद वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमें महिलाओं के विकास से आगे के बारे में सोचने और महिला नीत विकास के बारे में सोचने की जरूरत है। महिला-नीत विकास के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि महिलाओं को प्रौद्योगिकी सम्पन्न और जनप्रतिनिधि के तौर पर और प्रभावी बनना चाहिए क्योंकि केवल व्यवस्था में बदलाव से काम नहीं चलेगा। हालांकि प्रधानमंत्री महिला आरक्षण विधेयक पर कुछ नहीं बोले जिसकी कल (शनिवार) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पुरजोर वकालत की थी। संसद के केंद्रीय कक्ष में महिला विधायकों के राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें महिला विकास से आगे बढ़कर सोचना चाहिए और महिला-नीत विकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केवल व्यवस्था में बदलाव पर्याप्त नहीं होगा। ढांचे में कुछ बदलाव होते रहते हैं और महिला जन प्रतिनिधियों और नेताओं को प्रौद्योगिकी के स्तर पर सम्पन्न बनने और प्रभावी हस्तक्षेप करने की जरूरत है। मोदी ने कहा, ‘आपको स्वयं को प्रभावशाली बनाना होगा। आपको मुद्दों को तथ्यों और आंकड़ों के साथ पेश करना होगा।

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि कार्ति को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह मेरे पुत्र हैं लेकिन ‘वास्तविक निशाना मैं हूं।’ चिदंबरम ने इन आरोपों को ‘दुर्भावनापूर्ण एवं पूरी तरह से गलत’ बताते हुए खारिज कर दिया कि कार्ति के पास विदेशों में अघोषित सम्पत्ति है। चिदंबरम ने यह भी कहा कि यदि सरकार यह मानती है कि कार्ति के पास कथित अघोषित सम्पत्ति है तो उनके पुत्र ऐसी सम्पत्ति को एक रुपये की नाममात्र की कीमत पर हस्तातंरित करने के लिये स्वेच्छा से किसी भी दस्तावेज को तैयार कर दे देंगे। चिदंबरम अपने पुत्र कार्ति द्वारा कथित तौर पर विश्व भर में रियल इस्टेट में किये गए निवेश के बारे में हाल में मीडिया में आयी खबरों के बारे में प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले एक समाचार प्रकाशित हुआ था जिसमें मेरे पुत्र कार्ति चिदंबरम के बारे में बेबुनियाद एवं बिना सोचे समझे आरोप लगाये गए थे और उसका निहितार्थ मेरे खिलाफ था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख