ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के बीच श्रीनगर एनआईटी मुद्दे पर मंगलवार को 'ट्विटर जंग' शुरू हो गई। नायडू ने एनआईटी मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई है, वहीं अब्दुल्ला ने उन पर व्यंग्य करते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) गठबंधन सरकार ने तो कहा है कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री नायडू ने कहा, 'प्रभु चावला जी, एनआईटी श्रीनगर में जो भी हुआ वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है, मैं छद्म धर्मनिरपेक्षों को इस मामले में चुप्पी लगाने के लिए के लिए लानत भेजता हूं।' नायडू के इस ट्वीट के जवाब में उमर ने लिखा, 'जम्मू और कश्मीर में आपकी ही मुख्यमंत्री हैं और उन्होंने कहा है कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है, तो क्या इससे वह दोहरी छद्म धर्मनिरपेक्ष हो जाती हैं।' गौरतलब है कि राज्य में भाजपा और पीडीपी गठबंधन सरकार है तथा महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री हैं। नायडू और अब्दुल्ला के इस ट्विटर जंग पर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

नई दिल्ली: भारत की यात्रा पर आये ब्रिटेन की शाही दंपति प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन ने सोमवार को यहां इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि दी। शाही दंपत्ति ने यहां अपने संदेश में लिखा, ‘हमें उन लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने भारत के लिए अपना बलिदान दिया।’ सेना के बैंड की धुन के बीच शाही दंपत्ति ने इस स्मारक के सामने मौन रखकर शहीदों को याद किया।

नई दिल्ली: मालदीव के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (सोमवार) इस द्वीपीय राष्ट्र को हर संभव मदद का वादा किया, जिनमें बंदरगाहों का विकास, उसके सशस्त्र बलों का प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण के अलावा उपकरण की आपूर्ति और समुद्री निगरानी शामिल है। मोदी और मालदीव के आगंतुक राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों देश अहम क्षेत्र पर एक कार्ययोजना के लिए सहमत हुए। दरअसल, प्रधानमंत्री ने हिंद महासागर क्षेत्र में पारस्परिक सुरक्षा मुहैया करने वाले के तौर पर भारत की हिमायत की। मोदी ने कहा कि यह भारत के सामरिक हित में है कि एक स्थिर और सुरक्षित मालदीव हो और इसकी चुनौतियां भारत की चिंताएं हैं। हिंद महासागर क्षेत्र में एक पारस्परिक सुरक्षा प्रदानकर्ता के रूप में भारत की भूमिका का जिक्र दोहराते हुए मोदी ने कहा कि देश इस क्षेत्र में अपने सामरिक हितों की सुरक्षा करने को तैयार है। वहीं, यामीन ने कहा कि उनका देश ‘भारत पहले’ की विदेश नीति पर चलता है और इसे मालदीव का सबसे महत्वपूर्ण दोस्त बताया। वार्ता के बाद रक्षा सहयोग के लिए एक ‘कार्य योजना’ पर हस्ताक्षर किया गया जो रक्षा सचिवों के स्तर पर संस्थागत तंत्र का मार्ग प्रशस्त करेगा ताकि द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और मजबूत हो सके।

नई दिल्ली: पठानकोट वायु सेना ठिकाने पर आतंकवादी हमले की कथित साजिश रचने के आरोप में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल रउफ और दो अन्य आतंकियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाएगा। टीवी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। इससे पहले शुक्रवार को मोहाली की एक विशेष एनआईए अदालत ने वायु सेना ठिकाने पर आतंकवादी हमला करने की कथित आपराधिक साजिश रचने के लिए अजहर, उसके भाई और आतंकवादियों के सहयोगी काशिफ जान और शाहिद लतीफ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। एक और दो जनवरी की दरम्यानी रात को वायुसेना ठिकाने पर प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी थी। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगभग 80 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से चार आतंकवादियों के शव बरामद किये गए थे। एनआईए द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों के आधार पर विशेष अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख