ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आधार विधेयक को धन विधेयक के रूप में लेने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। पिछले महीने बजट सत्र में राज्यसभा द्वारा किए गए पांच संशोधनों को खारिज करते हुए लोकसभा ने इस विधेयक को मंजूरी दी थी। पिछली संप्रग सरकार में मंत्री रहे रमेश ने कहा, ‘आधार को धन विधेयक के रूप में लेने के फैसले को चुनौती देते हुए बुधवार को मैंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।’ इसी के साथ ही आधार को धन विधेयक के रूप में लेने पर विवाद ने नया मोड़ ले लिया है क्योंकि आमतौर पर यह माना जाता है कि ऐसे मामलों में लोकसभा अध्यक्ष का विवेक अंतिम होता है। वैसे इसके पारित होने के समय से ही विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा नीत राजग सरकार पर आधार विधेयक को धन विधेयक के रास्ते से पारित कराने को राज्यसभा की घोर अवमानना बताते हुए विपक्षी दल ने पहले संकेत दिया था कि इस मामले को अदालत में चुनौती दी जाएगी।

नई दिल्ली: भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्‍दुल बासित ने कहा है कि भारत के साथ शांति प्रक्रिया स्थगित हो चुकी है। बासित का बयान पठानकोट हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान के जांच दल के भारत दौरे को लेकर हुए विवाद के बीच आया है। भारतीय जांच एजेंसी एनआईए के पठानकोट हमलों की जांच को लेकर पाकिस्तान का दौरा करने के सवाल पर बासित ने कहा, पाकिस्तानी जांच दल का पठानकोट दौरा पारस्परिकता के बारे में नहीं था।' उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि पठानकोट जांच के लिए आई उनकी टीम ने कहा है कि भारत ने उनके साथ सहयोग नहीं किया। यही नहीं मसूद अज़हर को लेकर उन्होंने चीन के रुख़ का भी समर्थन किया। अब्दुल बासित का ये बयान कई मायनों में हैरान करने वाला है। माना जा रहा था कि नवाज़ शरीफ और नरेंद्र मोदी की पहल ने दोनों देशों के बीच बातचीत मुमकिन की है। प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में अचानक नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने लाहौर पहुंचे। इसके बाद पहली बार ऐसा हुआ कि किसी आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से टीम भारत आई। लेकिन अचानक ये सिलसिला इस बयान ने बदल दिया है।

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही चुनाव आयोग ने खुफिया एजेंसियों, विशेष रूप से आर्थिक क्षेत्र में सक्रिय एजेंसियों से कहा है कि वे काले धन के इस्तेमाल पर नजर रखें। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के नेतृत्व में आयुक्तों एके ज्योति तथा ओपी रावत सहित पूरे आयोग ने वित्तीय क्षेत्र में काम कर रही विभिन्न एजेंसियों के प्रमुखों के साथ चर्चा की। चुनावों में भारी मात्रा में काले धन के चलन पर चेतावनी देते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कल कहा था कि लोगों के हाथों में मौजूद नकदी 60,000 करोड़ रुपये ये ज्यादा हो गई है, जो ‘सामान्य नहीं’ है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बुधवार रात कहा कि भारत ने पठानकोट आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तानी संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के सामने सुरक्षा बलों से जुड़े गवाहों को पेश नहीं किया। पठानकोट और नई दिल्ली का दौरा करके जेआईटी के लौटने के बाद अपने पहले बयान में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस देश में मीडिया में चल रहीं उन खबरों का कोई जिक्र नहीं किया जिनमें दावा किया गया है कि पठानकोट के हमले ‘‘भारत ने कराये’’ थे। भारत में इस खबर की तीखी निंदा हुई है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के बयान के अनुसार, ‘‘जेआईटी ने अपराध स्थल का मुआयना किया और कुछ गवाहों के बयान भी दर्ज किये। हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों से जुड़े गवाहों को उसके सामने पेश नहीं किया गया।’’ बयान में कहा गया कि जेआईटी ने पठानकोट एयरबेस हमले के संबंध में ‘‘आरोपों’’ की जांच के लिए 27 मार्च से एक अप्रैल तक भारत का दौरा किया। दौरे की शुरुआत भारत की एजेंसी एनआईए द्वारा अब तक की गयी जांच के संबंध में उसकी ओर से दिये गये प्रस्तुतिकरण के साथ हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘जेआईटी ने एनआईए को पाकिस्तान में जांच की प्रगति पर जानकारी दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख