पणजी: भारत को ‘महत्वपूर्ण साझेदार’ बताते हुए अमेरिका ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी विनिर्माण परियोजना ‘मेक-इन-इंडिया’ का प्रभाव दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर भी पड़ेगा। अमेरिका रक्षा मंत्री एस्टन कार्टर ने कहा, ‘मेक-इन-इंडिया प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता सूची में है और (भारत के रक्षा मंत्री मनोहर) पर्रिकर साझा-उत्पादन, साझा-विकास और तकनीक साझा करने पर जोर देकर उसके हमारे रक्षा सहयोग में दिखा भी रहे हैं।’ पर्रिकर की मौजूदगी में कार्टर ओल्ड गोवा चर्च परिसर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। रक्षा के क्षेत्र में भारत-अमेरिका संबंधों के विषय में उन्होंने कहा, ‘अन्य देशों से भारत बेहद अलग तरीके से रक्षा प्रणालियों की खरीद करता है। हमारे बीच दूसरे तरह का संबंध होने वाला है।’ इस वर्ष दूसरी बार भारत यात्रा पर आए कार्टर ने कहा, उनकी यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि ‘भारत और अमेरिका दुनिया के इस हिस्से और अन्य हिस्सों को भी सुरक्षित बनाने के लिए कई गतिविधियां साथ मिलकर चला रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘भारत के रूप में हमारे पास बहुत अच्छा सहयोगी है। भारत और हमारे हित कई महत्वपूर्ण मायनों में एक हैं। हम दुनिया को सुरक्षित बनाने में साथ-साथ हैं।’ कार्टर की यात्रा के संबंध में एक सवाल का जवाब देते हुए पर्रिकर ने कहा कि दौरा बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि यह बेहद कम समय में ही दूसरी बार उनकी भारत यात्रा को दिखाता है। आज दोपहर गोवा पहुंचे अमेरिका के शीर्ष रक्षा अधिकारी ने पणजी से 20 किलोमीटर दूर मनगुशी मंदिर और बसिलिका बॉम चर्च गये। कार्टर ने कहा, ‘मैं ऐसे पवित्र स्थान पर आकर गौरवान्वित हूं। यहां आमंत्रित करने के लिए मैं अपने मेजबान का आभारी हूं।’