ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को 46000 करोड़ रुपये के दूरसंचार घोटाला मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर पलटवार करते हुए कहा कि वह कॉरपोरेटों के वकील की तरह पेश आ रहे हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्र के वित्त के संरक्षक के तौर पर खड़ा होने की बजाए वित्त मंत्री कॉरपोरेटों के लिए किसी वकील की तरह क्यों पेश आ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री को कॉरपोरेट के अनुचित व्यवहार के खिलाफ लोगों की हिफाजत करनी चाहिए। उन्होंने जेटली से पूछा, ‘क्या मोदी सरकार को उसी तरह का कैग ऑडिट का आदेश देने का साहस है।’ साथ ही पूछा, ‘कांग्रेस द्वारा किये गये पर्दाफाश पर काम करने की बजाए भाजपा विपक्ष पर हमले क्यों कर रही? वे क्या छिपा रहे हैं?’

नई दिल्ली: सरकार ने शनिवार को बताया कि भारतीय मर्चेंट नेवी की पहली महिला कैप्टन राधिका मेनन को समुद्र में विशिष्ट बहादुरी के लिए आईएमओ पुरस्कार मिलेगा। जहाजरानी मंत्रालय ने एक बयान में बताया, ‘तेल उत्पाद टैंक संपूर्ण स्वराज की मास्टर मेनन को पिछले साल जून में बंगाल की खाड़ी में समुद्र में प्रतिकूल हालात में एक डूबती नौका से 7 मछुआरों को बचाने में भूमिका के लिए अदभुत शौर्य के लिए 2016 का अंतरराष्ट्रीय समुद्रीय संगठन का अवॉर्ड मिलेगा।’ अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) संयुक्त राष्ट्र विशेषीकृत एजेंसी है जिसपर जहाजरानी की सुरक्षा और जहाजों द्वरा समुद्री प्रदूषण की रोकथाम की जिम्मेदारी है। बयान में कहा गया कि भारत सरकार ने कैप्टन मेनन को सभी 7 मछुआरों को मछली पकड़ने वाली नौका दुर्गाम्मा से बचाने के लिए नामित किया।

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने शराब कारोबारी विजय माल्या को विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम (फेरा) उल्लंघन मामले के सिलसिले में जारी सम्मन से कथित तौर पर बचने के लिए दायर मामले में दी गई पेशी से छूट आज(शनिवार) रद्द कर दी। मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट सुमित दास ने माल्या को निर्देश दिया कि वह 9 सितम्बर को उनके समक्ष निजी तौर पर पेश हों। माल्या को दिसम्बर 2000 में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर एक शिकायत के मामले में निजी पेशी से छूट दी गई थी। एजेंसी ने उद्योगपति को सम्मन 1996, 1997 और 1998 में लंदन और कुछ यूरोपीय देशों में फार्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप में किंगफिशर का लोगो प्रदर्शित करने के लिए ब्रिटिश कंपनी को 200000 डालर के कथित भुगतान के सिलसिले में जारी किया था। एजेंसी ने दावा किया था कि धनराशि का कथित रूप से भुगतान आरबीआई की पूर्व अनुमति के बिना फेरा नियमों का उल्लंघन करते हुए किया गया था। यह आदेश प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी पर आया है जो अभियोजक एन के मट्टा के जरिये दायर की गई थी। इस अर्जी में अब निष्क्रिय किंगफिशर एयरलाइंस के अध्यक्ष के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की गई थी ताकि मामले में जारी सुनवायी में उनकी पेशी सुनिश्चित की जा सके जो कि अब अंतिम चरण में है। एजेंसी की अर्जी में कहा गया कि माल्या कथित तौर पर ब्रिटेन में है और उनकी मौजूदगी इस मामले में जरूरी है।

पीटरमारित्जबर्ग : इतिहास के पन्नों में झांकने की कोशिश करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यहां उस स्टेशन पर गए जहां महात्मा गांधी को ट्रेन से बाहर धकेल दिया गया था और यही उनके जीवन में एक मील का पत्थर साबित हुआ था। मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में गांधी की ट्रेन यात्रा को याद करने का प्रयास किया। दक्षिण अफ्रीका की अपनी यात्रा के दूसरे दिन मोदी नस्लीय भेदभाव के खिलाफ महात्मा गांधी के संघर्ष को श्रद्धांजलि देने के लिए पेंट्रिक में एक ट्रेन पर सवार होकर पीटरमारित्जबर्ग गए। वर्ष 1893 में सात जून को जब गांधीजी डरबन से प्रीटोरिया जा रहे थे जब एक श्वेत ने प्रथम श्रेणी के डिब्बे में उनके चढ़ने पर आपत्ति की और उन्हें तीसरी श्रेणी के डिब्बे में जाने को कहा गया। गांधी के पास प्रथम श्रेणी का वैध टिकट था और उन्होंने तीसरी श्रेणी के डिब्बे में जाने से इनकार कर दिया। उसके बाद भयंकर सर्दी में पीटरमारित्ज स्टेशन पर उन्हें ट्रेन से बाहर धकेल दिया गया। वह रातभर भयंकर ठंड में स्टेशन पर रूके रहे। इस कटु घटना ने दक्षिण अफ्रीका में ठहरकर वहां भारतीयों के खिलाफ नस्लीय भेदभाव के विरूद्ध संघर्ष करने के गांधी के निर्णय में अहम भूमिका निभायी। प्रधानमंत्री उस जगह गए जहां गांधीजी को उतार दिया गया था। मोदी फोनिक्स बस्ती भी जायेंगे जिसका गांधी से नजदीकी संबंध रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री ने पेंट्रिक रेलवे स्टेशन से पीटरमारित्जबर्ग तक की यात्रा की। गांधीजी ने जिस ट्रेन में यात्रा की थी, उसी से मिलती जुलती ट्रेन थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख