ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

नई दिल्ली: मणिपुर की एक युवती ने शनिवार को इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर आव्रजन अधिकारी द्वारा उसके खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। मोनिका खंगेम्बम ने कहा कि आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली से सोल जाने के लिए जब वह आव्रजन डेस्क पर पहुंचीं तो वहां तैनात एक अधिकारी ने उसका पासपोर्ट और चेहरा देखते हुए कहा कि ‘भारतीय तो नहीं लगती हो।’ मोनिका ने एयरपोर्ट पर पुलिस या किसी अन्य एजेंसी से इसकी शिकायत नहीं की है। उन्होंने बाद में फेसबुक पर जब यह वाकया शेयर किया तब यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से सुर्खियों में आया। उन्होंने लिखा कि वह एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली से सोल जा रही थीं। तभी शनिवार को रात लगभग नौ बजे आव्रजन डेस्क पर एक अधिकारी ने उनसे नस्लभेदी टिप्पणी की। अधिकारी ने उसके भारतीय होने पर शक जाहिर ही नहीं किया बल्कि हंसते हुए यह सवाल भी दाग दिया कि भारत में कितने राज्य हैं। मोनिका ने अधिकारी के इस रवैये को परेशान करने वाला करार दिया। सोल पहुंच मोनिका ने फेसबुक पर इसका जिक्र किया। इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में रविवार को लिखा कि आईजीआई एयरपोर्ट पर बीती रात मेरे साथ जो बर्ताव किया गया उसका जिक्र फेसबुक पर करने के बाद उनकी यह पोस्ट खबर बनकर वायरल हो जाएगी , उन्हें इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं था। उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें समर्थन देने वालों का शुक्रिया अदा किया। मोनिका ने कहा, ‘अगर वह अधिकारी मुझसे यात्रा और सम्मेलन के बारे में सवाल करता तो मुझे इसका मलाल नहीं होता।

नई दिल्ली: हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में उत्पन्न हुए तनाव के बीच सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज  (सोमवार) उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा होगी। इस बीच कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। इस बीच घाटी में कर्फ्यू जैसी पाबंदी लागू है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित बनी हुई हैं। हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुहरान वानी की मौत के बाद फैली हिंसा के मद्देनजर आज तीसरे दिन अमरनाथ यात्रा भी निलंबित रही। कुछ फंसे हुए तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। बहरहाल, कश्मीर में बेस कैम्प से यात्रा जारी रही। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में हुई जम्मू-कश्मीर कैबिनेट की बैठक में हालात और सुरक्षा बलों के साथ झड़प में लोगों के मारे जाने को लेकर दुख जताया गया। सरकार ने वादा किया कि अगर सुरक्षा बलों की ओर से अनुचित ढंग से बल प्रयोग किया गया है तो उसकी जांच हागी। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे हिंसा भड़काने वालों के कुचक्र में नहीं फंसे। कैबिनेट ने हुर्रियत कांफ्रेंस सहित सभी अलगाववादियों और नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और माकपा जैसी मुख्यधारा की पार्टियों से अपील की है कि वे राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद करें। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घाटी में हालात की समीक्षा की और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

नई दिल्ली: देश के 89 प्रतिशत हिस्से में सामान्य और अत्यधिक बारिश हुई है और अनेक हिस्सों में अच्छा मानसून प्राप्त हुआ है हालांकि गुजरात के एक बड़े हिस्से में मानसून की आधिक कमी दर्ज की गई है। देश में एक जुलाई से 10 जुलाई के बीच 254 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो एक प्रतिशत अधिक है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि देश के 26 प्रतिशत हिस्से में अत्यधिक बारिश दर्ज की गई है जबकि 63 प्रतिशत हिस्से में सामान्य बारिश हुई है। केवल 11 प्रतिशत हिस्से में कम बारिश हुई है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 21 प्रतिशत कम बारिश हुई है। केवल चार उप क्षेत्र में कम बारिश दर्ज की गई है। इसमें गुजरात और सौराष्ट्र एवं कच्छ क्षेत्र में 58 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा ने भी कम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि विदर्भ और मराठवाडा जैसे सूखा प्रभावित क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है। पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य से क्रमश: 78 और 66 प्रतिशत अधिक है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान कच्छ और पश्चिमी राजस्थान के शेष हिस्सों में मानसून के आगे बढने की स्थितियां हैं। कल के पूर्वानुमान में आईएमडी ने पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है जबकि उत्तरराखंड, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा , गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा में कई स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

नैरोबी:आतंकवाद को दुनिया के सामने खड़ी दो बड़ी चुनौतियों में से एक करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि मानवता में विश्वास रखने वाली सभी ताकतों को इस मानवता विरोधी समस्या को पराजित करने के लिए साथ आना होगा। भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद भारत आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ रहा है और उनकी सरकार का लक्ष्य आठ फीसदी की विकास दर हासिल करना है जो फिलहाल 7.6 फीसदी है। करीब एक घंटे के भाषण के दौरान वहां मौजूद लोग बार बार मोदी मोदी के नारे लगा रहे थे। मोदी ने दो साल के दौरान भारत में आम लोगों की जिंदगी बदलने और उनके सपनों को पूरा करने के लिए अपनी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। केन्या में नैरोबी के केसरानी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मोदी के साथ कीनियाई राष्ट्रपति उहुरू केनयाता भी मौजूद थे। यहां प्रधानमंत्री ने करीब 20,000 भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। दुनिया के सामने खड़ी चुनौतियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद और वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी दो सबसे बड़ी समस्याएं हैं। उन्होंने कहा, ये पूरी मानवता के समझ चुनौतियां हैं, इनसे निपटने के लिए विश्व को साथ आना होगा। मोदी ने कहा, मानवता में विश्वास रखने वालों को साथ आना चाहिए। जितना जल्दी वे साथ आएंगे उतना जल्दी आतंकवाद को खत्म किया जा सकेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख