ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को 46000 करोड़ रुपये के दूरसंचार घोटाला मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर पलटवार करते हुए कहा कि वह कॉरपोरेटों के वकील की तरह पेश आ रहे हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्र के वित्त के संरक्षक के तौर पर खड़ा होने की बजाए वित्त मंत्री कॉरपोरेटों के लिए किसी वकील की तरह क्यों पेश आ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री को कॉरपोरेट के अनुचित व्यवहार के खिलाफ लोगों की हिफाजत करनी चाहिए। उन्होंने जेटली से पूछा, ‘क्या मोदी सरकार को उसी तरह का कैग ऑडिट का आदेश देने का साहस है।’ साथ ही पूछा, ‘कांग्रेस द्वारा किये गये पर्दाफाश पर काम करने की बजाए भाजपा विपक्ष पर हमले क्यों कर रही? वे क्या छिपा रहे हैं?’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख