ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: देशभर में आज (गुरूवार) हर्षोल्लास से ईद मनाई जा रही है। ईद से पहले बाज़ारों में भारी भीड़ दिखाई दी। लोग रातभर खरीदारी करते दिखे। केरल और जम्मू-कश्मीर में बुधवार को ही ईद मनाई जा चुकी है और देश के दूसरे हिस्सों में आज ईद मनाई जा रही है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। ईद के मौक़े पर दिल्ली में जामा मस्जिद को रोशनी से सजाया गया है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि ईद के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को, विशेष रूप से भारत और विदेशों में रह रहे सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार लोगों में भाईचारे और आपसी समझ की परंपरागत अभिव्यक्ति का प्रतीक है और यह करुणा, परोपकार और उदारता की भावना को मजबूत करता है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और दुनिया के मुस्लिम देशों के नेताओं को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह विशेष दिन सौहार्द और शांति की भावना को गहरा बनाएगा। ईद के मौके पर जम्मू में बीएसएफ के अधिकारियों और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाई दी। दोनों तरफ़ के अधिकारियों ने ईद की मुबारकबाद दी। दरअसल ईद पाकिस्तान में बुधवार को मनाई गई और भारत में ईद आज मनाई जा रही है।

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अफ्रीकी देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अफ्रीका के चार देशों की यात्रा का मकसद संबंधों को प्रगाढ़ बनाना है। विशेष तौर पर आर्थिक क्षेत्र में और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी की पांच दिवसीय यात्रा की शुरूआत मोजांबिक से होगी और इसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे। पीएम की यात्रा का मकसद इन देशों के साथ हाइड्रोकार्बन, नौवहन सुरक्षा, कारोबार और निवेश तथा कृषि एवं खाद्य क्षेत्र में सहयोग को गहरा बनाना है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, 'मेरी अफ्रीका यात्रा का मकसद भारत और अफ्रीका के संबंधों को और मजबूत बनाना है, जिसकी शुरूआत मोजांबिक से होगी जो संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण होगी।' उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका में मेरा कार्यक्रम प्रीटोरिया, जोहांसबर्ग, डरबन और पीटरमारिट्जबर्ग में होगा।' पीएम मोदी ने कहा, 'तंजानिया में मैं राष्ट्रपति डॉ. जान मागुफली के साथ चर्चा करूंगा, साथ ही भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी करूंगा।' केन्या यात्रा की चर्चा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति यूकेन्यात्ता के साथ आर्थिक और लोगों के स्तर पर सम्पर्क मेरी केन्या यात्रा के केंद्र में होगा।' अपनी यात्रा का ब्यौरा फेसबुक पोस्ट में जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मोजांबिक या़त्रा का मकसद सहयोग बढ़ाना और सांस्कृतिक संबंध को गति प्रदान करना है।

नई दिल्ली: पिछले दिनों ढाका में हुए आतंकवादी हमले में शामिल पांच बांग्लादेशी आतंकवादियों में से एक के विवादित भारतीय इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के ‘नफरत भरे उपदेशों’ से प्रेरित होने की खबरें सामने आने के बाद सरकार नाइक के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। इस बीच शिवसेना ने नाइक की संस्था पर पाबंदी लगाने की मांग की है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने दिल्ली में पत्रकारों को बताया, ‘जाकिर नाइक का भाषण हमारे लिए चिंता का विषय है। हमारी एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं। लेकिन एक मंत्री के तौर पर मैं यह टिप्पणी नहीं करूंगा कि क्या कार्रवाई की जाएगी।’ नए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू से जब नाइक के उपदेशों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमारे पास इन सारे पहलुओं के अध्ययन का समय है।’ रिजीजू ने कहा कि भारत के बांग्लादेश के साथ अच्छे संबंध और परस्पर समझ है। खासकर आतंकवाद से मुकाबला करने में सहयोग के बाबत। उन्होंने कहा, ‘करीबी तालमेल और साथ मिलकर इसके खिलाफ लड़कर ही आतंकवाद को मात दी जा सकती है।’ बांग्लादेशी अखबार ‘डेली स्टार’ ने खबर दी थी कि अवामी लीग के एक नेता का बेटा और आतंकवादी रोहन इम्तियाज पिछले साल फेसबुक पर नाइक का हवाला देते हुए दुष्प्रचार करता था। नाइक ने अंतरराष्ट्रीय इस्लामी चैनल ‘पीस टीवी’ पर एक व्याख्यान में कथित तौर पर सभी मुस्लिमों से आतंकवादी बन जाने की अपील की थी। जाकिर नाइक एक लोकप्रिय लेकिन विवादित उपदेशक हैं।

नई दिल्ली: नवनियुक्त केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की दिशा में आगे की ओर कदम बढ़ाने से पूर्व व्यापक विचार-विमर्श की जरूरत है। उन्होंने यह बयान मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल किए जाने के बाद अपने विभाग का कार्यभार संभालने के बाद दिया। प्रसाद ने कहा कि यूसीसी की दिशा में आगे बढ़ने से पूर्व 'सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।' उन्होंने कहा कि इस वक्त यूसीसी मसले पर विधि आयोग विचार कर रहा है। प्रसाद ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 44 समान नागरिक संहिता का आदेश देता है। अनुच्छेद 44 कहता है, "पूरे देश में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता सुनिश्चित करने का राज्य प्रयास करेगा।" प्रसाद ने स्वयं को कानून एवं न्याय मंत्रालय का 'अनुभवी' बताते हुए कहा कि यह उनकी तीसरी कार्यावधि है। वह पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में राज्यमंत्री और उसके बाद मई 2014 में मोदी के पद संभालने के बाद भी मंत्रालय को देख चुके हैं। केंद्रीय कानून मंत्री ने न्यायिक सक्रियता पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि स्वतंत्र न्यायपालिका राज्य का एक महत्वपूर्ण पहलू है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख