ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता और पांच बार की ओलिंपिक चैंपियन एमसी मैरीकॉम को रियो ओलिंपिक में टिकट दिलवाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) और बॉक्सिंग की एडहॉक समिति ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग परिषद (एआईबीए) को चिट्ठी लिखी है कि मैरी कॉम को वाइल्ड कार्ड के जरिये रियो जाने की अनुमति मिले। 33 साल की मैरी कॉम ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं। आईओए के अध्यक्ष एन रामचंदन ने बताया कि मैरी कॉम इस मसले पर भारतीय ओलिंपिक संघ की मदद चाहती थीं। भारतीय बॉक्सिंग की एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष किशन नरसि ने भी एआईबीए को ख़त लिखा है, ताकि मैरी को एक और ओलिंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिल सके। भारतीय बॉक्सिंग संघ ने खत में लिखा है कि मैरी एक वर्ल्ड क्लास मुक्केबाज हैं, जिनके नाम पांच वर्ल्ड कप खिताब हैं और वो 16 साल से बॉक्सिंग की दुनिया में नाम कमा रही हैं। संघ ने ये भी लिखा है कि वो भारत और दुनिया भर में करोड़ों बॉक्सर्स के लिए प्रेरणा की वजह हैं। मैरी कॉम पिछले महीने ही राज्यसभा की सदस्य बनीं।

नई दिल्ली: एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने केरल स्पोर्ट्स काउंसिल से इस्तीफा दे दिया है। अंजू ने केरल के खेल मंत्री ईपी जयराजन के भष्टाचार के आरोप के बाद इस्तीफा दिया है। अंजू के साथ काउंसिल के 13 अन्य सदस्यों ने भी उनके समर्थन में पद छोड़ दिया है। एशियन गेम्स 2002 में बुसान में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय एथलीट ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि वह अपने सम्मान की खातिर पद छोड़ रही हैं। भारत की तरफ से एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप की इकलौती मेडल विजेता लॉन्ग जंपर ने कहा, 'कोई भी खेल को मार सकता है लेकिन एक स्पोर्ट्स स्टार को नहीं मार सकता। अपने ऊपर करपश्न के आरोप लगने के बाद पद पर बने रहना मेरे और काउंसिल के बाक़ी मेंबर के लिए ठीक नहीं है।' 2002 कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली अंजू ने आरोप लगाया कि उन्होंने खेलों से भ्रष्टाचार हटाने के कई कदम उठाए हैं, जिसकी सजा उन्हें मिली है। 'मैंने एथिक्स कमेटी बनाई, जिससे डरकर मेरे खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं एक एथलीट हूं और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेल चुकी हूं और मुझे आसानी से पता चल सकता है कि कहां घोटाला हो रहा था।'

हरारे: केदार जाधव के करियर के पहले अर्धशतक की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां उतार चढ़ाव वाले तीसरे और निर्णायक टी20  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को तीन रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती। पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 27 रन था लेकिन जाधव के 42 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से बनाये गये 58 रन और आखिरी तीन ओवरों में 43 रन जुटाने से वह छह विकेट पर 138 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रहा। जिम्बाब्वे की तरफ से डोनाल्ड टिरिपानो सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। जिम्बाब्वे ने वुसी सिबांडा (28), पीटर मूर (26) और टिमिसेन मारूमा (23) की तेजतर्रार पारियों से आखिरी गेंद तक मैच को रोमांचक बनाये रखा लेकिन आखिर में उसकी टीम छह विकेट पर 135 रन ही बना पायी और इस तरह से भारत ने वनडे श्रृंखला में क्लीनस्वीप करने के बाद टी20 श्रृंखला भी अपने नाम करके इस संक्षिप्त दौरे का अंत किया। आखिरी ओवर में मैच रोमांचक बन गया था। जिम्बाब्वे को इस ओवर में 21 रनों की दरकार थी। पिछले मैच के नायक बरिंदर सरन के पहली दो गेंदों पर ही 12 रन चले गये। मारूमा ने उनकी पहली गेंद पर छक्का जड़ा।

ब्रिजटाउन: विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने यहां केनसिंगटन ओवल में वेस्टइंडीज को 7वें मैच में 6 विकेट से हराकर त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्लन सैमुअल्स के पहले शतक और दिनेश रामदीन के साथ उनकी रिकॉर्ड साझेदारी से वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 282 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। सैमुअल्स ने अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 134 गेंद में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 125 रन की पारी खेलने के अलावा रामदीन (91) के साथ चौथे विकेट के लिए 192 रन की रिकॉर्ड साझेदारी भी की। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि कप्तान स्टीवन स्मिथ (78) और मिशेल मार्श (नाबाद 79) के अर्धशतकों तथा ग्लेन मैक्सवेल की 26 गेंद में नाबाद 46 रन की पारी की बदौलत 48.4 ओवर में चार विकेट पर 283 रन बनाकर जीत दर्ज की। स्मिथ और मार्श ने चौथे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी भी की। स्मिथ हालांकि 42वें ओवर में रन आउट हुए जिससे वेस्टइंडीज की वापसी की उम्मीद जगी लेकिन मैक्सवेल ने इस पर पानी फेर दिया। मैक्सवेल ने अपनी 26 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के मारे। मार्श ने अपनी नाबाद पारी के दौरान 85 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जड़े। इससे पहले सैमुअल्स ने अपने करियर का 10वां शतक जड़ते हुए वेस्टइंडीज को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख