ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

हरारे: तीन मैचों की सीरीज में दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 99 रन बनाए थे। भारत को 100 रनों का लक्ष्य मिला था। अब भारत, जिम्बाब्वे सीरीज में 1-1 से बराबर हो गया। पहला मैच भारत हार गया था। तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को यादगार बनाते हुए भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को दूसरे मैच में आज 99 रन पर रोक दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली जिम्बाब्वे टीम शुरू ही से दबाव में रही और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। भारत के लिये सरन ने चार ओवर में 10 रन देकर चार और जसप्रीत बुमरा ने 11 रन देकर तीन विकेट लिये। सरन का यह प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जबकि भारत के लिये यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले प्रज्ञान ओझा ने 2009 टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 21 रन देकर चार विकेट लिये थे। टी20 क्रिकेट में पदार्पण के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड बांग्लादेश के इलियास सनी के नाम है जिसने 13 रन देकर पांच विकेट लिये थे। सरन और बुमरा ने मिलकर आठ ओवर में 21 रन देकर सात विकेट लिये। पहला टी20 मैच हारने वाली भारतीय टीम ने इन दोनों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर शानदार वापसी की।

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे में टीम इंडिया जहां ठहरी है उसी होटल में एक स्थानीय महिला से रेप की खबरों के बाद से ही कोहराम सा मचा हुआ है। इस पूरे मामले पर रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चीफ अनुराग ठाकुर ने सफाई देते हुए कहा कि इसमें टीम इंडिया का कोई क्रिकेटर शामिल नहीं है। ठाकुर ने कहा, 'इस आरोप में कोई सच्चाई नहीं है कि कोई भारतीय क्रिकेटर इस मामले में शामिल है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारतीय टीम से कोई भी इस घटना में शामिल नहीं है।' इस बीच जिम्बाब्वे में भारतीय राजदूत आर. मसाकुई ने भी कथित रेप मामले में भारतीय क्रिकेटर के शामिल होने की खबरों पर कहा, 'टीम इंडिया का कोई भी सदस्य इस घटना में शामिल नहीं है।' इससे पहले विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने इंटरनेशनल मीडिया खबरों को लेकर सफाई दी कि गिरफ्तार भारतीय नागरिक क्रिकेट खिलाड़ी नहीं है बल्कि प्रायोजकों में से एक के साथ जुड़ा हुआ है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार भारतीय ने उस पर लगे आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वह खुद को निर्दोष साबित करने के लिए डीएनए परीक्षण के लिए तैयार है।

अंताल्या: भारत ने तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे और आखिरी चरण में सिर्फ मिश्रित रिकर्व वर्ग में एकमात्र रजत पदक जीता। सुबह के सत्र में भारतीय महिला रिकर्व टीम की सदस्य दीपिका, लक्ष्मीरानी मांझी और बांबायला देवी लैशराम अपना खाता नहीं खोल सकी और कांस्य पदक के मुकाबले में इटली से 1-5 से हार गई। शाम को दास रोमांचक शूटआफ में वूजिन किम से 5-6 से हार गए। भारतीय महिला कंपाउंड टीम कल ही कांस्य पदक का प्लेआफ मुकाबला हार गई थी।पुरूष रिकर्व टीम भी ओलंपिक का टिकट नहीं कटा सकी। मिश्रित वर्ग में भारत के अतनु दास और दीविका कुमारी को कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी बोंचान कू और मिसुन चोइ ने 5-1 से हरा दिया।

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में अपने से ऊंची रैंकिंग वाली टीमों को हराकर पहली बार सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी स्ट्राइकर एस.वी. सुनील ने कहा कि इससे रियो ओलिंपिक से पहले टीम का मनोबल काफी बढ़ा है और अब उन्हें 'पोडियम फिनिश' का यकीन है। लंदन में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठ करते हुए भारत ने सिल्वर मेडल जीता। फाइनल में विवादास्पद अंपायरिंग फैसलों के बाद टीम विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से पेनल्टी शूटआउट में हार गई। सुनील ने स्पेन के वालेंशिया से 'भाषा' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी में खासकर फाइनल में प्रदर्शन के बाद रियो दि जिनेरियो ओलिंपिक के लिए हमारा मनोबल काफी बढ़ा है। हमें लगता है कि पदक जीतने का सुनहरा मौका है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।' उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में बड़ी टीमों को हराने का आत्मविश्वास पैदा हुआ है और इसका श्रेय डच कोच रोलेंट ओल्टमेंस को जाता है। सुनील ने कहा, 'पहले हम सभी बड़ी टीमों से घबराते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। अब हमें पता है कि हम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं और हमारी मानसिकता में यह बदलाव रोलेंट की वजह से आया है। वह हमेशा कहते रहते हैं कि आधुनिक हॉकी में टीमों में ज्यादा अंतर नहीं है और हम किसी को भी हरा सकते हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख