ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

ब्रिजटाउन (बारबडोस): वेस्टइंडीज में चल रही ट्राई सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्ज़ा कर लिया। केंसिंग्टन ओवल के मैदान पर हुए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 58 रन से हरा दिया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 270 रन बनाए। 271 रन का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 212 रन बना पाई और 58 रन से यह मैच हार गई। हालांकि वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्‍छी रही। जॉनसन चार्ल्स और एंड्रू फ्लेचर के बीच 49 रन की साझेदारी हुई। पहले विकेट के रूप में फ्लेचर के 9 रन बनाकर आउट होने के बाद डैरेन ब्रावो(6),मार्लोन सैमुएल्स (6) और चार्ल्स (45) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। वेस्टइंडीज पर दबाव आ गया। कीरोन पोलार्ड और दिनेश रामदीन ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन पोलार्ड के 20 बनाकर आउट होने के बाद टीम की हार लगभग तय हो गई। दिनेश रामदीन ने 40 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से जोश हाजेलवुड ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। हाजेलवुड ने 9.4 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 50 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। मिचेल मार्श ने भी अच्‍छी गेंदबाजी की और 10 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विकेट कीपर मैथ्यू वेड ने सर्वाधिक 57 रन बनाए।

बाकू: ‘पिस्टल किंग’ जीतू राय ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में तीन बार के ओलंपिक चैम्पियन कोरिया के जोनगोह जिन को पराजित कर रजत पदक जीतने के साथ ही रियो खेलों से पहले अपनी इच्छाओं का संकेत दे दिया। राय ने फाइनल में 199.5 अंक से पुरूषों की 10 मी एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक अपनी झोली में डाला।ब्राजील के फेलिपे एलमेडा वु ने 200.0 अंक से स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने वाले जोनगोह ने एलिमिनेशन राउंड में 178.8 अंक का स्कोर बनाकर कांस्य पदक जीता। राय ने 580 अंक के स्कोर से छठे स्थान से क्वालीफाई किया। ब्राजील के निशानेबाज ने सातवें स्थान से क्वालीफाई किया था।यह राय का छठा विश्व कप पदक है और इस साल दूसरा है। उन्होंने इससे पहले बैंकाक में पदक जीता था।राय को आगामी रियो ओलंपिक में भारत के पदक संभावितों में एक के रूप में देखा जा रहा है। जीतू कल 50 मी पिस्टल स्पर्धा में 10वें स्थान पर रहे थे। उन्होंने आज फाइनल के बाद कहा, ‘‘मैं इस पदक से बहुत खुश हूं और इससे निश्चित रूप से मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी क्योंकि यह ओलंपिक से पहले मिला है। ’’ पूर्व नंबर एक निशानेबाज हीना सिद्धू ने महिलाओं की 25 मी पिस्टल स्पर्धा के फाइनल्स के लिये क्वालीफाई किया था, वह क्वालीफिकेशन चरण में 582 अंक से पांचवें स्थान पर रही थीं। वह इस स्पर्धा में दो साल में पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंची है।

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए संजय बांगड़ को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच जबकि अभय शर्मा को क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में बरकरार रखा।बीसीसीआई ने संक्षिप्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुख्य कोच अनिल कुंबले से सलाह मशविरे के बाद दोनों कोचों को नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले कुंबले के टीम का प्रभार संभालने के कारण किसी गेंदबाजी कोच को नियुक्त नहीं किया गया है।भारत के हाल में संपन्न जिंबाब्वे दौरे के दौरान बांगड़ और अभय दोनों कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। भारत ने वनडे श्रृंखला 3-0 जबकि टी20 श्रृंखला 2-1 से जीती थी। गौरतलब है कि बांगड़ 2014 में रवि शास्त्री के टीम निदेशक बनने के बाद टीम से जुड़े सहायक स्टाफ के एकमात्र सदस्य हैं जो अब भी टीम का हिस्सा हैं। रेलवे टीम के बांगड़ के पूर्व साथी अभय अंडर 19 भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षक कोच थे और जिंबाब्वे दौरे पर पहली बार भारतीय की सीनियर टीम का हिस्सा बनने से पहले भारत ए टीम के साथ काम कर चुके थे। रेलवे के पूर्व विकेटकीपर अभय हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के कोच भी हैं।

बेंगलुरू: भारत की सबसे सफल महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम ने दुख जताया कि भारत में यह खेल लगभग खत्म हो गया है क्योंकि राष्ट्रीय संघ की गैरमौजूदगी में प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो पा रहा है। मैरीकोम ने अल्टीमेट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के उद्घाटन के दौरान कहा, ‘भारत में मुक्केबाजी लगभग खत्म हो गई है। भारत में पिछले दो साल में कोई बड़ी प्रतियोगिता नहीं हुई है। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के बाद भारतीय ध्वज के लहराए जाने के दौरान मेरी आंखों में आने वाले आंसू की मुझे कमी खल रही है।’ मैरीकोम ने हालांकि एक बार फिर स्पष्ट किया कि संन्यास का ख्याल उनके दिमाग में नहीं है और वह तीन साल और खेलना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘वाइल्डकार्ड नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन अगले तीन साल तक खेलना जारी रखूंगी।’ लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकोम ने इस दौरान दुती चंद को बधाई दी जिन्होंने महिला 100 मीटर स्पर्धा में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। मैरीकोम ने कहा, ‘मैं रियो ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए दुती को बधाई देती हूं। ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना बड़े सम्मान की बात है। यह बड़े गौरव की बात है क्योंकि वह पीटी उषा के बाद 100 मीटर दौड़ के लिए क्वालीफाई करने वाली 36 साल में पहली भारतीय महिला हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख