ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

ढाका: बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुहरावादी शुवो को घरेलू लीग मैच में एक बाउंसर गले पर लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की उछलती गेंद पर चोट लगने से वह गिर गए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। उन्हें 24 घंटे के लिए निगरानी में रखा गया। डॉक्टरों ने कहा कि अब उनकी हालत स्थिर है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर मोनिरूल अमीन ने कहा, 'शुरुआती टेस्ट से पता चला है कि उनके दिमाग में कोई चोट नहीं लगी है और भीतर रक्तस्राव भी नहीं हो रहा है। फिर भी उन्हें एहतियातन निगरानी में रखा जाएगा।

हाले: जर्मनी के एक किशोर टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने बड़ा उलटफेर करते हुए आठ बार के चैम्पियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर को हाले ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हरा दिया। ज्वेरेव ने यह मुकाबला 7-6, 5-7, 6-3 से जीता। अब उसका सामना ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थियेम और फ्लोरियन मायेर के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

हरारे: कई मौकों पर कठिन हालात में अपनी बल्लेबाजी से टीम को करीबी मुकाबलों में जीत दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज नेविले मेडजिवा की फेंकी आखिरी गेंद बेहद उम्दा थी। भारत को आखिरी गेंद पर चार रन की जरूरत थी लेकिन धोनी सिर्फ एक रन बना सके। भारत की दो रन से हार के बाद धोनी ने कहा, ‘आखिर में तो मुकाबला गेंद और बल्ले का है। मेरा मानना है कि आखिरी गेंद बेहतरीन थी।’ मैच के बाद हर कोई इस कदर चौंका हुआ था कि पुरस्कार वितरण समारोह में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने ग्रीम क्रेमर को पराजित कप्तान कह डाला लेकिन उस समय शर्मिंदा हो गए जब महेंद्र सिंह धोनी आगे आये। धोनी ने कहा कि यह मैच उनके अनुभवहीन बल्लेबाजों के लिये अच्छा सबक रहा। उन्होंने कहा, ‘वे अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले। कई विकेट गैर जिम्मेदाराना तरीके से गिरे। आप घरेलू सर्किट पर अच्छा कर सकते हैं लेकिन भारत ए से भारत के लिए खेलने में काफी दबाव होता है। यह उनके लिये अच्छा सबक रहा। बल्लेबाजों ने कई गलतियां की। हमने गेंदबाजी में अपनी पहली एकादश नहीं उतारी और गेंदबाज भी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके।’ जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर ने कहा कि इस जीत से उन पर से बोझ उतर गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले मैचों में उनकी टीम और बेहतर प्रदर्शन करेगी।

हरारे: एल्टन चिगुंबुरा की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत जिम्बाब्वे ने भारत को पहले टी20 में दो रन से शिकस्त देकर सीरीज़ पर 1-0 की बदत बना ली है। भारत छह विकेट खोकर 20 ओवर में सिर्फ 168 रन बना सका। भारत की ओर से मनीष पांडेय ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली। इससे पहले एल्टन चिगुंबुरा के नाबाद 54 रन की मदद से जिम्बाब्वे ने छह विकेट पर 170 रन बनाए। चिगुंबुरा ने अपनी 26 गेंद की पारी में एक चौका और सात छक्के जड़े। भारत के लिए बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया जबकि जसप्रीत बुमरा को दो विकेट मिले। ऋषि धवन, युजवेंद्र चहल और जयदेव उनादकट महंगे साबित हुए जिन्होंने चार चार ओवरों में क्रमश: 42, 38 और 43 रन दिए। हैमिल्टन मसाकाजा ने 15 गेंद में तीन छक्कों के साथ 25 रन बनाए। उन्होंने धवन को एक और उनादकट को दो छक्के लगाए। चामू चिभाभा (19 गेंद में 20 रन) ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े जिन्हें बुमरा ने आउट किया। मसाकाजा ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धौनी को कैच थमाया। रिचमंड मुतुम्बामी (0 रिटायर्ड हर्ट) को उनादकट की तीसरी गेंद खेलते हुए चोट लगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख