ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: भारतीय टीम के नव नियुक्त कोच अनिल कुंबले के लंबे समय तक जोड़ीदार रहे हरभजन सिंह का मानना है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली को इस लेग स्पिनर के रूप में एक आदर्श मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक मिलेगा और ये दोनों मिलकर भारतीय क्रिकेट को नये स्तर पर ले जाएंगे। हरभजन ने कहा, 'अनिल कुंबले हमेशा टेस्ट क्रिकेट में भारत के सर्वकालिक महान मैच विजेता बने रहेंगे और वह इस टीम में भी जीत की भूख जगाएंगे। विराट को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। विराट को ड्रॉ में विश्वास नहीं है और अनिल भाई भी ऐसा नहीं चाहते। वह विराट के आदर्श मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक होंगे।' कुंबले के साथ लगभग एक दशक तक खेलने वाले हरभजन ने सीधे शब्दों में कहा कि कुंबले टीम में क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'अविश्वसनीय कार्य प्रणाली और अनुशासन। इससे भी बढ़कर विरोधी बल्लेबाजों के खिलाफ उनकी कुशल रणनीति बनाने की क्षमता। मेरा मानना है कि अनिल भाई के साथ खिलाड़ी चौथे और पांचवें दिन टेस्ट मैच जीतने की कला सीखेंगे। वह इस गलतफहमी को बदल देंगे कि भारतीय स्पिनरों को घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच जीतने के लिये अनुकूल विकेट चाहिए।' हरभजन का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग डिग्री बहुत मायने नहीं रखती है।

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के बीच चल रही ट्राई सीरीज के अंतिम लीग मैच में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका 100 रन से हराकर फाइनल में पहुंच गया है। केंसिंग्टन ओवल के मैदान पर एक शानदार मैच देखने को मिला। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। वेस्टइंडीज टीम के क्रिस गेल, डैरेन साम्य और आंद्रे रसल जैसे बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज ने शानदार खेलते हुए साउथ अफ्रीका को बड़ी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और रविवार को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने सिर्फ 21 रन पर चार विकेट गवां दिया था। जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, मर्लोन सैमुअल्स और दिनेश रामदीन पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन डैरेन ब्रावो और कीरॉन पोलार्ड के बीच शानदार साझेदारी हुई। दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज के लिए यह रिकॉर्ड साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कार्ल हूपर और शिवनारायण चंद्रपॉल के नाम था। 2002 में हूपर और चंद्रपॉल ने पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 154 रन बनाया था। डैरेन ब्रावो शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया।

बर्मिंघम: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुए दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ श्रीलंका पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जैसन रॉय के बीच रिकॉर्ड साझेदारी हुई। टॉस जीतने के पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 254 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा ने सर्वाधिक 53 रन बनाए और दिनेश चांदीमल ने भी 52 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने सबसे शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए। एलेक्स हेल्स और जैसन रॉय ने इंग्लैंड के लिए कायम किया रिकॉर्ड : पहले विकेट के लिए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जैसन रॉय के बीच रिकॉर्ड साझेदारी हुई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 256 रन जोड़े, जो इंग्लैंड की किसी भी विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी है। हेल्‍स ने 110 गेंदों का सामना करते हुए 133 रन बनाए। हेल्‍स ने अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए। जैसन रॉय ने भी अपना शतक पूरा किया। रॉय ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इंग्लैंड के लिए सबसे इंग्लैंड के लिए यह छठी बार है, जब वह दस विकेट से मैच जीती है।

बाकू (अजरबेजान): राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदकधारी मनोज कुमार (64 किग्रा) गुरुवार को यहां एआईबीए विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलिंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने वाले भारत के दूसरे मुक्केबाज बन गये। मनोज ने ताजिकिस्तान के राखिमोव शवकात्जोन को क्वार्टरफाइनल में 3-0 से पराजित किया। अब वह कल होने वाले सेमीफाइनल में ब्रिटेन के यूरोपीय चैंपियन पैट मैकोरमैक से भिड़ेंगे जिन्होंने क्‍वार्टर फाइनल में फ्रांस के एमजीले हसन को शिकस्त दी थी। मनोज ने कहा, 'भारतीय मुक्केबाजी के हालात जिस तरह के हैं, उसे देखते हुए मैं राहत महसूस कर रहा हूं कि मैंने रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई कर लिया है। टीम पर काफी दबाव था और मुझे खुशी है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।' उन्होंने कहा, 'मैं कोचों, खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय कोचिंग स्टाफ, भारतीय खेल प्राधिकरण और अपने निजी कोच व बड़े भाई राजेश का शुक्रिया अदा करता हूं। उनके प्रयासों ने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की।' राष्ट्रीय कोच गुरबक्श सिंह संधू ने गुरुवार को मनोज के प्रदर्शन को दमदार करार किया। संधू ने कहा, 'मनोज ने सभी तीनों राउंड में दबदबा बनाया और दिमाग से मुक्केबाजी करते हुए जीत दर्ज की तथा खेलों के लिये क्वालीफाई किया।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख