ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

हरारे: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने गेंदबाजों के आज (सोमवार) के प्रदर्शन से काफी खुश थे जिससे भारत ने आज यहां जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में 10 विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। बरिंदर सरन की अगुवाई में मेहमान टीम ने जिम्बाब्वे को नौ विकेट पर 99 रन पर रोक दिया और आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। सरन ने टी20 में आगाज करते हुए भारत के लिये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। धोनी ने पुरस्कार वितरण समारोह के बाद कहा, ‘यह कड़ी जीत है। गेंदबाजों ने इसकी शुरुआत की, हमारे लिये अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण था और उन्होंने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की। मैं थोड़ा सा चिंतित था कि यह इसी विकेट पर तीसरा मैच था और अगर हमने टॉस जीता होता तो हम भी बल्लेबाजी करने का ही फैसला करते।’ भारतीय कप्तान ने कहा कि गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन का क्षेत्ररक्षकों ने भी साथ दिया। उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों को कुछ अच्छे क्षेत्ररक्षण से भी मदद मिली।। छोटे प्रारूप में यह काफी अहम होता है।’ सरन को चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट लेने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा था, गेंद स्विंग हुई थी। कोई दबाव नहीं था। मैं तेजी पर नहीं बल्कि गेंद को स्विंग कराने पर ध्यान लगा रहा था क्योंकि पिच इसी तरह की गेंदबाजी के लिये मुफीद थी।’

जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर ने कहा कि टीम 99 रन का स्कोर बनाकर मैच से बाहर हो गयी थी। क्रेमर ने कहा, ‘हमने धीमी शुरुआत की और महत्वपूर्ण समय में विकेट गंवाये। सीरीज में अच्छी शुरुआत के बाद यह काफी निराशाजनक था। पिच ने थोड़ा अलग व्यवहार किया लेकिन महज 99 रन बनाना अच्छा नहीं था। बुधवार को फाइनल होगा, हम अब भी उम्मीद कर रहे हैं कि हम सीरीज जीत सकते हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख