ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

लंदन: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन में लगातार तीसरे खिताब के अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए आज यहां पुरूष एकल के पहले दौर में ब्रिटेन के जेम्स वार्ड के खिलाफ सीधे सेटों में 6-0, 7-6, 6-4 से जीत दर्ज की। इस महीने के शुरू में अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले 12 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सर्बिया के 29 वर्षीय जोकोविच अगर मौजूदा टूर्नामेंट के साथ अपना चौथा विंबलडन खिताब जीत लेते हैं तो वह 1938 में डान बज के बाद लगातार पांच मेजर खिताब जीतने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। वह साथ ही 1969 में रोड लेवर के बाद कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने का तीन-चौथाई सफर भी पूरा कर लेंगे। फिलहाल सभी चारों ग्रैंडस्लैम खिताब शीर्ष वरीय जोकोविच के नाम हैं जो अंतिम 32 में जगह बनाने के लिए फ्रांस के एड्रियन मनारिनो का सामना करेंगे। जोकोविच ने शानदार शुरूआत करते हुए 6-0, 3-0 की बढ़त बनाई थी लेकिन इसके बाद दुनिया के 177वें नंबर के खिलाड़ी वार्ड कुछ वापसी करने में सफल रहे। जोकोविच ने मैच के बाद कहा, ‘‘पहले नौ गेम में कोई गलती नहीं हुई। जेम्स नर्वस था लेकिन दूसरे सेट में वह बेहतर खेला। कुल मिलाकर मेरे लिए यह ठोस प्रदर्शन रहा।’’दिन के अन्य मुकाबलों में महिला एकल में पांच बार की चैम्पियन वीनस विलियम्स ने क्रोएशिया की युवा डोना वेकिच को 7-6, 6-4 से हराया।

दुबई: भारत ने नवीनतम एमआरएफ टायर्स आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहा है। भारत के 110 अंक हैं और उसका नंबर आस्ट्रेलिया (123) और न्यूजीलैंड (113) के बाद आता है।वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबडोस में त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला फाइनल में वेस्टइंडीज को 58 रन से हराने के बाद आस्ट्रेलिया ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। दक्षिण अफ्रीका हालांकि टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में विफल रहा और भारत के नीचे चौथे स्थान पर खिसक गया। दक्षिण अफ्रीका ने तीन हार और एक बेनतीजा मैच से दो अंक गंवाए और उसके भारत के समान 110 अंक हैं लेकिन दशमलव स्थान तक गणना करने पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम तीसरे स्थान पर काबिज हो जाती है। त्रिकोणीय श्रृंखला से सबसे अधिक फायदा वेस्टइंडीज को हुआ है जिसने अपना सातवां स्थान बरकरार रखा और उसे रैंकिंग में छह ंअंक का फायदा हुआ है जिससे उसने आठवें स्थान पर चल रहे पाकिस्तान पर सात अंक की बढ़त बना ली है।इस बीच 30 सितंबर 3017 तक रैंकिंग में इंग्लैंड के अलावा सात शीर्ष टीमें आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई करेगी। एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा ले रहे इंग्लैंड और श्रीलंका के स्थानों में तीन मैच के बाद आपसी फेरबदल हुआ है और इंग्लैंड श्रीलंका से आगे निकल गया है। पहला मैच टाई रहा जबकि इंग्लैंड ने दूसरा मैच 10 विकेट से जीता। तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

ब्‍यूनस ऑयर्स: अर्जेन्टीना के स्टार खिलाड़ी लियोन मेस्सी ने अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से संन्‍यास ले लिया है। जानकारी के अनुसार, मेस्‍सी ने सोमवार सुबह अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल कैरियर से रिटायरमेंट की घोषणा की। 28 साल का ये फुटबॉल स्टार बार्सीलोना और अर्जेंटीना के लिए खेलता रहा है। पांच बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर रह चुके मेस्‍सी ने अपने चमकदार कैरियर में इतना कुछ हासिल किया है, जिससे उन्हें पेले और डियगो माराडोना की बराबरी पर रखने पर विचार किया जा सकता है लेकिन वह अर्जेंटीना को अब तक कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं दिलवा पाए हैं। फुटबॉल स्टार लियोनल मेस्सी को अपने 29वें जन्मदिन पर बृहस्पतिवार को बहुत बड़ा झटका लगा। उन्हें रियो ओलंपिक के लिए अर्जेंटीना की 22 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं दी गई। अर्जेंटीना के लिए हाल ही में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बनाने वाले इस स्टार खिलाड़ी को लेकर कोच गेर्राडो मार्टिनो के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया है। हालांकि मार्टिनो पहले से ही मेस्सी को कोपा कप और रियो ओलंपिक की टीम में शामिल करने का विरोध कर रहे थे। लियोनल मेस्सी, जिन्हें लियो मेस्सी के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म 24 जून 1987 में अर्जेंटीना के रोसारियो में हुआ था। उनके तीन भाई-बहन हैं। मेस्सी को कम उम्र से ही फुटबॉल खेलना पसंद था। जब मेस्सी 4 साल के थे तभी उन्होंने ग्रानडोली नाम का क्लब में शामिल हो गए थे।

नई दिल्ली: भारत के लिये दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार ने खुलासा किया कि उन्हें 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद ‘शीर्ष पर रहते हुए संन्यास’ लेने की सलाह दी गयी थी। ‘माई ओलंपिक जर्नी’ नाम की किताब में सुशील ने कहा उन्होंने बीजिंग ओलंपिक के बाद संन्यास लेने के सुझावों के बावजूद खेलना जारी रखा क्योंकि उन्हें लगता था कि यह ‘शुरूआत थी, अंत नहीं’ और वह आखिरकार चार साल बाद 2012 लंदन ओलंपिक में अपने पदक का रंग बदलने में सफल रहे और दो ओलंपिक में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय बने। सुशील ने पत्रकार दिग्विजय सिंह देव और अमित बोस द्वारा लिखी किताब में खुलासा किया, ‘‘मैं बीजिंग ओलंपिक के बाद भारत आ गया और मेरे शुभचिंतकों ने शीर्ष पर रहते हुए संन्यास लेने की सलाह दी। मैं दुविधा में पड़ गया। इतने वषरें के बाद मुझे आखिरकार महसूस हुआ कि ओलंपिक पदकधारी होने का क्या मतलब है और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिये किस चीज की जरूरत होती है। ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद ही मैंने कुश्ती की बारिकियों पर पकड़ बनायी, जैसे कि किस तरह प्रतिद्वंद्वी को पकड़ना है, अलग अलग फाइट में विभिन्न तरह की तकनीकें और रणनीतियां।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख