ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नाटिंघम: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच एक रोमांचक क्रिकेट मैच देखने को मिला। यहाँ खेला गया पहला एकदिवसीय मैच टाई हो गया। आखिरी गेंद में इंग्लैंड को जीतने के लिए सात रन की जरुरत थी और इंग्लैंड के तरफ से लिएम प्लंकेट ने छक्का लगाकर मैच को टाई करवा दिया। टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड ने श्रीलंका को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 286 रन बनाए थे। श्रीलंका की तरफ से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 73 रन बनाए और एस प्रसन्ना ने भी अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 59 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही। इंग्लैंड ने 17 रन पर तीन विकेट गवां दिए थे। इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय सिर्फ तीन रन और एलेक्स हल्स चार रन बनाकर आउट हो गए थे। जो रुट भी सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की पूरी टीम 100 रन पर सिमट जायेगी। श्रीलंका की तरफ से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज शानदार गेंदबाज़ी करते हुए रॉय और रुट को आउट कर दिया। इयोन मॉर्गन ने पारी को संभालने की भरपूर कोशिश कि लेकिन मॉर्गन भी ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाए और सिर्फ 43 बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड ने 82 रन पर छह विकेट गवां दिए थे। इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को टाई करवा दिया।

कोलकाता: सौरव गांगुली के पास भारत के अगले मुख्य कोच के चयन की जिम्मेदारी है और इस पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने 2005 में ग्रेग चैपल के नाम की सिफारिश करके जिस तरह की गलती की थी इस बार ऐसा कुछ नहीं करेंगे। चैपल जब भारतीय टीम के कोच बने थे तो उनके गांगुली के साथ संबंध अच्छे नहीं रहे। यह वही दौर था जबकि गांगुली को राष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था। गांगुली ने यहां अपनी किताब ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ के विमोचन पर कहा, ‘मुझे एक बार कोच के चयन का मौका मिला था। मुझे लगता है कि मैंने 2005 में (चैपल की नियुक्ति के समय) गड़बड़ी की थी। मुझे फिर से यह मौका मिला है। मैंने एक बार एक साक्षात्कार (चैपल का) लिया और उसका परिणाम अच्छा नहीं रहा।’ गांगुली ने उम्मीद जतायी कि क्रिकेट सलाहकार समिति इस बार सही व्यक्ति का चयन करेगी। उन्होंने कहा, ‘आशा है कि इस बार हम सही व्यक्ति का चयन करेंगे। वह कोई भी हो सकता है। सौभाग्य से मुझे सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के और अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का समर्थन हासिल है। सभी मिलकर हम सही व्यक्ति का चयन करेंगे।’ गांगुली ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो ढाई साल पहले मैंने खुद सोचा था कि क्या मैं इस पद को चाहता हूं और आज मैं किसी एक का चयन करने जा रहा हूं। जिंदगी इसी तरह से चलती है।

हरारे: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने गेंदबाजों के आज (सोमवार) के प्रदर्शन से काफी खुश थे जिससे भारत ने आज यहां जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में 10 विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। बरिंदर सरन की अगुवाई में मेहमान टीम ने जिम्बाब्वे को नौ विकेट पर 99 रन पर रोक दिया और आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। सरन ने टी20 में आगाज करते हुए भारत के लिये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। धोनी ने पुरस्कार वितरण समारोह के बाद कहा, ‘यह कड़ी जीत है। गेंदबाजों ने इसकी शुरुआत की, हमारे लिये अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण था और उन्होंने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की। मैं थोड़ा सा चिंतित था कि यह इसी विकेट पर तीसरा मैच था और अगर हमने टॉस जीता होता तो हम भी बल्लेबाजी करने का ही फैसला करते।’ भारतीय कप्तान ने कहा कि गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन का क्षेत्ररक्षकों ने भी साथ दिया। उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों को कुछ अच्छे क्षेत्ररक्षण से भी मदद मिली।। छोटे प्रारूप में यह काफी अहम होता है।’ सरन को चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट लेने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा था, गेंद स्विंग हुई थी। कोई दबाव नहीं था। मैं तेजी पर नहीं बल्कि गेंद को स्विंग कराने पर ध्यान लगा रहा था क्योंकि पिच इसी तरह की गेंदबाजी के लिये मुफीद थी।’

दुबई: भारत के बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने आज  (सोमवार) वनडे गेंदबाजों के लिये जारी आईसीसी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग हासिल की जबकि जसप्रीत बुमरा और धवल कुलकर्णी ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के बाद प्रगति की है। पटेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन विकेट हासिल किये थे, वह भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से महज तीन स्थान पीछे हैं तेज गेंदबाज बुमरा सीरीज में नौ विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज थे, वह 125 पायदान से 97वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि कुलकर्णी ने सीरीज में पांच विकेट झटके थे जिससे उन्हें 29 पायदान का फायदा हुआ और वह 88वें स्थान पर पहुंच गये। वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण ने अपने नंबर एक स्थान पर वापसी की है। वह सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट से तीन अंक से आगे थे। यह आफ स्पिनर अब त्रिकोणीय सीरीज में अब तक आठ विकेट चटकाकर बोल्ट से 28 अंक आगे हैं। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर तीन पायदान की छलांग से दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। इस स्पिनर ने अब तक त्रिकोणीय सीरीज में 13 विकेट हासिल किये हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर सात विकेट भी शामिल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख