ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: भारत की 4x100 मीटर महिला रिले टीम ने सोमवार को अलमाटी में कजाखस्तान राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 43.42 सेकेंड में दूरी पूरी करके नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। दुती चंद, सर्वाणी नंदा, एच एम ज्योति और मर्लिन जोसेफ की भारतीय 4 गुणा 100 मीटर महिला रिले टीम ने इससे पहले का 44.03 सेकेंड का रिकॉर्ड तोड़ा जो उसने मई में बीजिंग में हुए आईएएएफ विश्व चैलेंज में बनाया था। अलमाटी में भारतीय टीम ने रजत पदक जीता। भारत की तरफ से जोसेफ ने शुरूआत की जिसके बाद ज्योति, नंदा और दुती ने अच्छा प्रदर्शन किया। मेजबान कजाखस्तान ने 42.92 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता। इस बीच भारत की चार गुणा 100 मीटर पुरूष रिले टीम ने 39.90 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम की शुरुआत ज्योति शंकर ने की। उनके बाद कृष्णकुमार राणे, विद्या सागर और अमित कुमार मलिक ने टीम को सोने का तमगा दिलाने में अहम भूमिका निभायी।

भारतीय रिले टीमें अब दस और 11 जुलाई को तीसरी और चौथी इंडियन ग्रां प्री में हिस्सा लेंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख