ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

लंदन: रोजर फेडरर ने अपने अनुभव और कौशल का उत्कृष्ट नजारा पेश करके एक बेहद रोमांचक मैच में तीन मैच प्वाइंट बचाकर क्रोएशिया के मारिन सिलिच की उम्मीदों पर पानी फेरा तथा 11वीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर ग्रैंडस्लैम में सर्वाधिक जीत दर्ज करने का नया रिकॉर्ड भी बनाया। सात बार के चैंपियन तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर सेंटर कोर्ट पर छठी वरीय मारिन सिलिच से पहले दो सेट गंवा बैठे थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की तथा 6-7, 4-6, 6-3, 7-6, 6-3 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक से भिड़ने का हक पाया। फेडरर ने इस बीच चौथे सेट में तीन मैच प्वाइंट बचाए। अपनी तीखी सर्विस के लिए मशहूर छठी वरीयता प्राप्त राओनिक ने अमेरिका के सैम क्वेरी को 6-4, 7-5, 5-7, 6-4 से हराकर दूसरी बार विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बनाई। वह कनाडा के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक से अधिक बार विंबलडन के अंतिम चार में प्रवेश किया। स्विस स्टार फेडरर की यह विंबलडन में 84वीं और ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में 307वीं जीत है। इस तरह से उन्होंने मार्टिना नवरातिलोवा के 306 मैचों में जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा। वह 40वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इस तरह से उन्होंने रिकार्ड आठवें विंबलडन खिताब की अपनी उम्मीद बरकरार रखी है। वह 1974 में 39 वर्षीय केन रोजवाल के बाद विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं।

यदि वह खिताब जीतने में सफल रहते हैं, तो यह उनका आठवां खिताब होगा जो कि नया रिकॉर्ड होगा। अभी फेडरर के अलावा पीट संप्रास और विलियम रेनशा के नाम पर सात-सात खिताब दर्ज हैं। फेडरर के लिए हालांकि तीन घंटे 17 मिनट तक चला मैच आसान नहीं रहा। सिलिच ने शुरू से उन पर दबाव बनाने की अच्छी कोशिश की। पहला सेट टाईब्रेकर में गया जिसे सिलिच ने 7-4 से जीता। फेडरर को अपनी पहली सर्विस में दिक्कत हो रही थी और अपनी तीखी सर्विस के दम पर सिलिच ने जल्द ही दूसर सेट भी अपने नाम कर दिया। स्विस खिलाड़ी ने तीसरे सेट में वापसी की लेकिन चौथा सेट में इन दोनों के कौशल की असली परीक्षा हुई। सिलिच के पास मैच जीतने के मौके थे लेकिन फेडरर ने महत्वपूर्ण मौकों पर समझबूझ भरा खेल दिखाया और तीन मैच प्वाइंट बचाकर आखिर में टाईब्रेकर में 11-9 से जीत दर्ज करके यह सेट अपने नाम किया। पांचवें और निर्णायक सेट के आठवें गेम में फेडरर ने सिलिच की सर्विस तोड़ी और फिर अपनी सर्विस का बचाकर सिलिच से 2014 के यूएस ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकता कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख