ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

दुबई: भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टेस्ट गेंदबाजों की आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच गये हैं। भारत ने पहले टेस्ट मैच में पारी और 92 रन से जीत दर्ज की थी। अश्विन 2015 में साल के अंत में शीर्ष रैंकिंग पर थे। उन्होंने टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 83 रन देकर सात विकेट चटकाये थे जिससे वह गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने में सफल्ल रही। साथ ही 113 रन की पारी खेलकर बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी उन्हें फायदा हुआ और वह आल राउंडर की सूची में शीर्ष स्थान मजबूत करने में सफल रहे। अश्विन ने पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह की जगह ली, जिन्होंने पिछले हफ्ते ही इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस में शुरूआती टेस्ट में 10 विकेट चटाकाकर गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। यासिर ओल्ट ट्रैफर्ड में हुए दूसरे टेस्ट में केवल एकमात्र विकेट हासिल कर पाये थे, जिससे वह जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड और डेल स्टेन के पीछे पांचवें स्थान पर खिसक गये। अश्विन ने एंटिगा टेस्ट में शानदार प्रदर्शन से पांच अंक जुटाये जबकि एंडरसन ने सात अंक हासिल किये। इसका मतलब है कि टेस्ट से पहले दोनों गेंदबाजों के बीच अंतर अब तीन अंक से कम होकर महज एक अंक का रह गया है। इसके अलावा यासिर ने 46 अंक गंवाये और अब वह शीर्ष पर काबिज अश्विन से 44 अंक से पिछड़ रहे हैं।

नई दिल्ली: डोपिंग को लेकर विवादों में घिरे नरसिंह यादव की जगह रियो ओलिंपिक में पहलवान परवीन राणा 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यूनाइटेड वर्ल्ड रेशलिंग वेबसाइट ने मंगलवार को यह खबर दी है। आईओए ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को 74 किलोग्राम पुरुष फ्रीस्टाइल में परवीन राणा को भारत के प्रतिनिधित्व के लिए चुने जाने के फैसले से अवगत कराया। लास वेगस में साल 2015 के विश्व चैंपियनशिप में रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले नरसिंह यादव को डोप टेस्ट में फेल होने के बाद भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने संस्पेंड कर दिया था। हालांकि नरसिंह ने इस पूरे मामलों को खुद के खिलाफ साजिश करार दिया और इसमें साई अधिकारी के शामिल होने का आरोप लगाया था। नरसिंह और उनके साथ कमरे में रहने वाले संदीप यादव को प्रतिबंधित एनाबोलिक स्टेरायड मिथाएंडीनोन के लिए पॉजीटिव पाया गया था। वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ ने इस पहलवान का पूरा साथ निभाते हुए जोर देते हुए कहा कि उसे रियो जाने से रोकने के लिए एक साजिश की गई।

मैनचेस्टर: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को आज 330 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड के गेंदबगाज जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट लेकर इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छी वापसी की है। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 565 रनों का लक्ष्य था। लेकिन खेल के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में चाय के बाद पाकिस्तान की पूरी टीम महज 234 रनों पर ही सिमट गयी। रनों के मामले में यह इंग्लैंड की पांचवी सबसे बड़ी जीत है। चार मैचों की इस सीरिज में अभी तक पाकिस्तान और इंग्लैंड एक-एक मैच जीत कर बराबरी पर हैं।

नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक शुरू होने से पहले भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। पहलवान नरसिंह यादव के बाद अब शॉटपुट खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह भी डोप टैस्ट में फेल हो गए हैं। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के अध्यक्ष एजे सुमारीवाला ने इस पर कोई भी बयान देने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। सूत्रों ने बताया कि कई खि‍लाड़ी के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) का कहना है कि प्राइवेसी प्रोटोकॉल से बंधे होने के कारण जब तक प्रक्रिया एक विशेष स्तर तक नहीं पहुंचती, किसी भी खि‍लाड़ी की निजता का सम्मान किया जाना चाहिए। बता दें कि इससे पहले 74 किलो फ्रीस्टाइल पहलवान नरसिंह यादव नाडा द्वारा कराये गये डोप टैस्ट में नाकाम रहे, जिससे रियो ओलिंपिक में उनकी भागीदारी भी खतरे में पड़ गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख