नई दिल्ली: ओलंपिक में दो बार भारत को पदक दिलाने वाल दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने नरसिंह यादव के साथ हुए डोपिंग प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह हमेशा अपने साथी खिलाडि़यों के साथ खड़े हैं। रियो ओलंपिक-2016 के लिए क्वालीफाई कर चुके नरसिंह रविवार को हुए डोपिंग टेस्ट में असफल रहे। उनके बी नमूने का परीणाम सकारात्मक पाया गया था। जिसके कारण उनके ओलम्पिक में जाने पर संशय बना हुआ है। यह नरसिंह का दूसरा ओलंपिक होगा। नरसिंह पर इस समय अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुशील ने ट्विटर पर लिखा, कुश्ती को इस दौर से गुजरता देखना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी इस में लगा दी और मैं हमेशा अपने साथी पहलवानों का समर्थन करुंगा। सुशील ने लिखा, मेरा सपना था कि मैं ओलंपिक में अपने पदक की संख्या तीन करूं, लेकिन अब मैं एक महीने से ओलंपिक की तैयारियों से दूर हूं। अब मुझे अपने साथी पहलवानों का समर्थन करना है और मुझे उम्मीद है कि वह पदक लेकर आएंगे। इससे पहले सुशील ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से नरसिंह के खिलाफ ओलंपिक जाने के लिए ट्रायल कराने की गुहार लगाई थी। महासंघ के बार-बार मना करने के बाद सुशील ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
अदालत से भी सुशील को हताशा हाथ लगी थी।