ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पल्लेकेल: श्रीलंकाई स्पिनरों के आगे दबाव में दिख रही ऑस्ट्रेलिया ने 268 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आज यहां दूसरी पारी में तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिये जिससे मेजबान टीम ने पहले क्रिकेट टेस्ट पर शिकंजा कस लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट 83 रन पर गंवा दिये थे जब खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। उस समय कप्तान स्टीव स्मिथ 26 रन पर खेल रहे थे। दुनिया की नंबर एक टीम को पांचवें दिन जीत दर्ज करने के लिए 185 रन और बनाने हैं जबकि श्रीलंकाई स्पिन तिकड़ी का लक्ष्य शुरूआती ओवरों में विकेट झटकने का होगा। श्रीलंका को ऑस्ट्रेलियाई पारी के दूसरे ही ओवर में रंगाना हेराथ ने कामयाबी दिलाई जब उन्होंने उपकप्तान डेविड वार्नर (1) को बोल्ड कर दिया। उस्मान ख्वाजा ने तीन चौके लगाये लेकिन आफ स्पिनर दिलरूवान परेरा की गेंद पर स्वीप शाट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। उस समय आस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 33 रन था। इसके बाद लक्षण एस. ने सलामी बल्लेबाज जो बर्न्‍स (29) को आउट किया। एक रन बाद पहली पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले एडम वोजेस ने परेरा (0) को पगबाधा किया लेकिन रिव्यू पर फैसला बल्लेबाज के पक्ष में गया। इससे पहले श्रीलंका के लिये कुशाल मेंडिस ने बेहतरीन शतक बनाया जबकि दोनों टीमों में से कोई और खिलाड़ी 50 से अधिक का स्कोर नहीं बना सका।

सुबह 169 रन से आगे खेलते हुए मेंडिस अपनी पारी में सात रन ही जोड़ सके। वह मिशेल स्टार्क की गेंद पर विकेट के पीछे पीटर नेविल को कैच देकर लौटे। स्टार्क ने 84 रन देकर 4 विकेट लिये। हेराथ और नुवान प्रदीप ने आखिरी विकेट के लिये 30 रन जोड़े। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 353 रन बनाये।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख