ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

ग्रोस आइलेट: तेज तूफान के साथ रात से हो रही बारिश के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। लगातार बारिश के कारण दोनों टीमों ने डेरेन सैमी स्टेडियम में पहुंचने के बजाय होटल में रुके रहना ही उचित समझा। तूफान के साथ तेज बारिश आने के कारण पूरी आउटफील्ड गीली हो गई है और ऐसे में एक सुपर सोपर से मैदान को सुखाना आसान नहीं था। सुबह दस बजे कुछ समय के लिए बारिश रुकी रही लेकिन तब मैदान गीला था। इसके बाद बारिश शुरू हो गयी और उसने थमने का नाम नहीं लिया। आखिर में अंपायर निजेल लोंग और राड टकर ने दोपहर दो बजे से पहले ही दिन का खेल रदद करने की घोषणा कर दी। यदि मौसम साफ रहा तो कल चौथे दिन स्थानीय समयानुसार नौ बजकर 30 मिनट पर खेल शुरू होगा तथा दिन भर में 98 ओवर फेंके जाएंगे। भारत ने रविचंद्रन अश्विन (118) और रिद्विमान साहा (104) के शतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 47 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बनाए हैं और वह भारत से अभी 246 रन पीछे है। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट 53 और डेरेन ब्रावो 18 रन पर खेल रहे हैं।

रियो डि जिनेरियो: भारतीय खेल मंत्री विजय गोयल के दल से गुस्साये रियो ओलंपिक आयोजकों ने कहा कि अगर उनके साथ गए लोगों ने अपना आक्रामक और असभ्य व्यवहार बंद नहीं किया तो उनका मान्यता कार्ड रद्द किया जा सकता है। रियो 2016 आयोजन समिति की महाद्वीपीय प्रबंधक सारा पीटरसन ने भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता को लिखे पत्र में कहा कि हमें आपके खेल मंत्री की कई रिपोर्ट मिली हैं जो स्थलों के मान्यता प्राप्त क्षेत्रों में उन लोगों के साथ घुसने की कोशिश कर रहे हैं जिनके पास मान्यता कार्ड नहीं हैं। जब स्टाफ ने उन्हें यह बताने की कोशिश की कि इसकी अनुमति नहीं है तो मंत्री के साथ लोगों ने आक्रामक और असभ्य व्यवहार करना शुरू कर दिया और कभी कभार उन्होंने हमारे स्टाफ को धक्का भी देने की कोशिश की। गोयल यहां भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद हैं, इसके अलावा वह खेल गांव में उनकी जरूरतों की भी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप समझ सकते हैं, इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। पिछली चेतावनियों के बावजूद आज भी इसी तरह की घटना जिमनास्टिक स्थल और कैरियोका एरीना 3 में हुई। सारा ने कहा कि मंत्री का मान्यता कार्ड इसके कारण रद्द किया जा सकता है।

 

 

रियो डि जेनेरो: रियो ओलिंपिक में भारत के लिए निराशा का दौर खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा. हॉकी, तीरंदाजी और बैडमिंटन डबल्‍स, बॉक्सिंग में निराशा से भरे गुरुवार को अब तक बैडमिंटन स्‍टार साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने ही अपने मुकाबले जीतकर कुछ आस बंधाई है. तीरंदाज दीपिका कुमारी और बोम्बायला देवी के दबाव के आगे घुटने टेकने, हॉकी टीम के आखिरी क्षणों में पांच पेनल्टी कार्नर गंवाने के बाद हार झेलने तथा मुक्केबाजी में पदक की आस शिव थापा के पहले दौर में बाहर होने से भारतीय दल को आज भी निराशा हाथ लगी. इस बीच, बैडमिंटन में मिश्रित परिणाम मिले.साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने महिला एकल में जीत से शुरूआत की लेकिन महिला डबल्‍स में ज्वाला गुट्टा-अश्विनी पोनप्पा तथा पुरुष डबल्‍स में मनु अत्री-सुमित रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा.साइना ने ग्रुप जी में ब्राजील की लोयानी विसेंटे को 39 मिनट तक चले मैच में सीधे गेम में 21-17, 21-17 से हराया.उन्हें अब अपने ग्रुप के दूसरे मैच में उक्रेन की मारिया उलटिना से भिड़ना है.यह मैच 14 अगस्त को होगा. विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने ग्रुप एम में विश्व में 64वें नंबर की हंगरी की लौरा सारोसी को 21-8, 21-9 से पराजित किया.उनका अगला मुकाबला 14 अगस्त को ग्रुप चरण में ही कनाडा की ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन ली मिशेली से होगा. ज्वाला और अश्विनी की भारतीय जोड़ी की महिला डबल्‍स में शुरूआत निराशाजनक रही.

रियो डि जिनेरियो: लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीत के साथ शुरुआत की लेकिन युगल मैचों में भारतीय शटलर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना को विश्व में 73वें नंबर की ब्राजीली खिलाड़ी विसेंट लोहायनी से कड़ी चुनौती मिली लेनिक भारतीय स्टार ने रियोसेंटरों में चले महिला एकल के इस मैच में 21-17, 21-17 से जीत दर्ज करके अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की। यह मैच 39 मिनट तक चला। विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता साइना अब ग्रुप जी के अपने अगले मैच में 14 अगस्त को उक्रेन की विश्व में 61वें नंबर की खिलाड़ी मारिया उलिटिना से भिड़ेगी। इस 26 वर्षीय हैदराबादी खिलाड़ी ने पहला गेम जीतने में केवल 20 मिनट का समय लिया जबकि दूसरा गेम उन्होंने 19 मिनट में अपने नाम किया। नौवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल के ग्रुप एम के मैच में हंगरी की लौरा सारोसी को सीधे गेम में 21-8, 21-9 से हराया। यह मैच 27 मिनट तक चला। गु्रप चरण में उनका अगला मैच 14 अगस्त को कनाडा की ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन ली मिशेली से होगा। सिंधु को विश्व में 64वें नंबर की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने पहला गेम 13 मिनट और दूसरा गेम 14 मिनट में अपने नाम किया। इससे पहले ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी की महिला युगल में शुरुआत निराशाजनक रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख