ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

रियो डि जिनेरियो: सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की अनुभवी भारतीय जोड़ी ने रियो ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे और हेदर वॉटसन की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर मिश्रित युगल टेनिस स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ ही भारत को पदक जीतने के दो मौके मिल गए हैं। अगर भारत अपना अगला मुकाबला जीत जाता है तो वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगा और कम से कम रजत पदक मिलेगा। अगर हारता है तो फिर भी उसे कांस्य पदक के लिए मुकाबला करना होगा। गुरूवार देर रात हुए टेनिस के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने ब्रिटेन की जोड़ी को केवल 67 मिनटों में हरा दिया। वाटसन को पहले सेट में सर्व करने और ग्राउंड स्ट्रोक लगाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने ब्रिटिश जोड़ी की अपेक्षा बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। ब्रिटेन की जोड़ी भारतीय जोड़ी के सामने कभी भी खतरा उत्पन्न करती नहीं मालूम हुयी। बोपन्न ने जहां बेहतरीन सर्व किए जबकि सानिया ने कोर्ट के पीछे से बखूबी उनका साथ दिया। हालांकि बोपन्ना ने डबल फाल्ट के साथ शुरूआत जबकि सानिया ने भी लगातार वॉली की गलती की। लेकिन इस चिंता से उबरने में भारतीय जोड़ी ने अधिक समय नहीं लगाया। भारतीय जोड़ी ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए वॉटसन के सर्व को अपने नाम कर लिया। बोपन्ना ने जबरदस्त बैकहैंड लगाते हुए पहला ब्रेक प्वाइंट अपने नाम कर लिया।

रियो डि जिनेरियो: आखिरी क्‍वार्टर की गफलत भारतीय टीम को फिर भारी पड़ी और रियो ओलिंपिक की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में टीम को कमजोर मानी जा रही कनाडा के खिलाफ अपना मैच 2-2 से बराबर रखने पर मजबूर होना पड़ा.भारत ने अपने पांच मैचों में दो जीत, दो हार और एक ड्रा के साथ 7 अंक अर्जित किए. भारतीय टीम क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल हो गई. भारत के लिए आकाशदीप और रमनदीप ने गोल दागे जबकि कनाडा के लिए दोनों गोल पेनल्‍टी कार्नर पर स्‍कॉट टपर ने किए. पहले क्‍वार्टर में ही भारत ने खेल पर पकड़ बना ली. दाएं छोर से भारत ने कुछ अच्‍छे हमले किए लेकिन कनाडा की रक्षापंक्ति ने इन्‍हें विफल कर दिया. इस क्‍वार्टर में खेल पर ज्‍यादातर समय भारतीय खिलाड़ियों का नियंत्रण रहा और वे विपक्षी डी या इसके आसपास मंडराते रहे. 11वें मिनट में दाएं छोर से भारतीय खिलाड़ी ने कनाडाई में क्रास फेंका लेकिन सुरेंद्र इसे ट्रैप नहीं कर सके. इस दौरान भारत को पहला पेनल्‍टी कार्नर मिला लेकिन रघुनाथ के फ्लिक पर कनाडा के डिफेंडर मैथ्‍यू सारमेंटो ने शानदार बचाव किया .इसके तुरंत बाद कनाडा ने एक बेहद जोरदार हमला किया. यह पहले क्‍वार्टर का कनाडाई टीम का सबसे धारदार हमला था लेकिन ओपन गोल में भी उसके खिलाड़ी का निशाना चूक गया. पहले क्‍वार्टर में दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं.

रियो डि जिनेरियो: भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन ने शनिवार को तुर्की के मुक्केबाज ओंदेर सिपल को हराकर पुरुष के मिडिलवेट (75 किग्रा भार) वर्ग के क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है. विकास ने सिपल के मुक्कों का जोरदार जवाब दिया और 30-27, 29-28, 29-28 से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही विकास पदक हासिल करने से बस एक जीत दूर हैं. बॉक्सिंग के नियमों के अनुसार सेमीफाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाज़ों का पदक पक्का हो जाता है. हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए विकास को अब उजबेकिस्तान के बेकतेमीर मेलिकुजीव से भिड़ना है और अगर वह यूं ही जोरदार मुक्के बरसाते हुए क्वार्टर फाइनल में भी जीत कर सेमी में पहुंच गए, तो भारत की झोली में कम से कम एक कांस्य पदक तो पक्का हो जाएगा.

ग्रोस आइलेट: पेसर भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर में तीसरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन पहली पारी में 128 रन की मजबूत बढ़त हासिल की। भुवनेश्वर ने 33 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 225 रन पर ढेर कर दिया। अपनी पहली पारी में 353 रन बनाने वाले भारत ने चौथे दिन चाय के विश्राम तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 31 रन बनाए हैं और इस तरह से उसकी कुल बढ़त 159 रन की हो गई है। चाय के विश्राम के समय लोकेश राहुल 15 और शिखर धवन 13 रन पर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 202 रन था और वह अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन इसके बाद भुवनेश्वर ने अपने एक स्पैल में मैच का नक्शा पलट दिया। वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी सात विकेट 23 रन के अंदर गंवाये। इनमें से पांच विकेट इस स्विंग गेंदबाज ने लिए। उनके अलावा भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दो तथा इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया। भुवनेश्वर ने जर्मेन ब्लैकवुड (20) के रूप में अपना पहला विकेट लेकर कैरेबियाई पारी के पतन की कहानी शुरू की। ब्लैकवुड ने उठती हुई गेंद पर स्लिप में भारतीय कप्तान विराट कोहली को कैच थमाया। अपने अगले ओवर में भुवनेश्वर ने आउट स्विंगर पर मर्लोन सैमुअल्स (48) का गिल्लियां बिखेरी। भारत ने इससे पहले सुबह के सत्र में पहले घंटे में ही डेरेन ब्रावो (29) और क्रेग ब्रेथवेट (64) के विकेट हासिल कर दिए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख