ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

रियो डि जिनेरियो: ब्रिटेन के मो फाराह ने रेस के बीच में गिरने के बावजूद तेजी से उबरते हुए लगातार दूसरी बार ओलंपिक में 10000 मीटर का खिताब जीत लिया। फाराह ने 25 लैप की रेस 27 मिनट 05.7 सेकंड में पूरी की। कीनिया के पाल तनुइ को रजत और इथियोपिया के तमिरात तोला को कांस्य पदक मिला। फाराह 10वीं जैप में अमेरिका के ट्रेनिंग साझेदारद गालेन रूप से टक्कर होने के कारण गिर गए थे लेकिन उन्होंने तेजी से उबरते हुए दूसरी बार यह खिताब जीता । उन्होंने लंदन ओलंपिक में 5000 मीटर का भी स्वर्ण जीता था। उन्होंने कहा ,‘जब मैं गिरा तो मैने सोचा कि या खुदा, यह क्या हुआ। मैं फिर उठा और मैने मजबूती से वापसी की। यह आसान नहीं होता लेकिन सभी जानते हैं कि मैं क्या कर सकता हूं।

रियो डि जिनेरियो: सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना को सेमीफाइनल में शुरुआती बढ़त के बाद अमेरिका की वीनस विलियम्स और राजीव राम की जोड़ी के हाथों आज यहां हार का सामना करना पड़ा। पहला सेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय जोड़ी 6-2, 2-6, 3-10 से हार गयी और अब कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेंगे। एक समय भारतीय सही स्थिति में दिख रहे थे लेकिन दूसरे सेट के चौथे गेम में सानिया की सर्विस ब्रेक करने के बाद अमेरिकी खिलाड़ियों ने मैच का रूख अपनी तरफ मोड़ लिया। मैच के टाई ब्रेकर में दबाव में बोपन्ना का खेल भी चरमरा गया। उनकी मजबूत सर्विस ने उनका साथ छोड़ दिया और जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उनके ग्राउंड स्ट्रोक्स भी सही नहीं गए। वीनस को जीतने पर विश्वास नहीं रहा था और मैच खत्म होने पर वह खुशी और हैरानी के साथ उछलने लगीं। सानिया और बोपन्ना ने अच्छी शुरूआत करते हुए पहले सेट के तीसरे गेम में वीनस की सर्विस ब्रेक की और सानिया ने अच्छी सर्विस करते हुए 3-1 से भारत को बढ़त दिला दी। बोपन्ना की मजबूत सर्विस से भारतीय ने अपनी स्थिति ठोस की और बाद में 6-2 से सेट जीत लिया। पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में राजीव और वीनस ने अच्छा प्रदर्शन किया और सानिया की सर्विस तोड़ने के बद 5-2 की बढ़त हासिल कर ली और इसके बाद आसानी से सेट जीत लिया।

ग्रोस आइलेट: भारत ने आज (शनिवार) यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को 237 रन से हराकर श्रंखला 2.0 से जीत ली। अंतिम दिन वेस्टइंडीज की टीम 346 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.3 ओवर में 108 रन के अंदर सिमट गयी। मोहम्मद समी ने 15 रन देकर तीन जबकि इशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा ने दो दो विकेट प्राप्त किये। भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन को एक एक विकेट मिला। इससे पहले, पहली पारी में 225 रन बनाने वाली विंडीज ने दूसरी पारी में लंच तक सिर्फ 53 रन बनाकर तीन विकेट गंवा दिए। विंडीज टीम अभी 293 रन पीछे है और 67 ओवर शेष हैं। समाचार लिखे जाने तक डेरेन ब्रावो 48 गेंदों में दो चौकों के साथ 26 और रोस्टन चेस 21 गेंदों में 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। रहाणे का अर्धशतक सुबह भारत ने दूसरी पारी तीन विकेट पर 157 रन से आगे शुरू की। अजिंक्य रहाणे ने 51 और रोहित शर्मा ने 41 रन से आगे पारी शुरू की। मगर, रोहित शर्मा एक भी रन जोड़े बिना कमिंस की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कमिंस ने रिद्धिमान साहा (14) और रवींद्र जडेजा (16) को अपना शिकार बनाया। दूसरे छोर पर खड़े रहाणे ने 116 गेंदों में दो चौकों के साथ 78 रन की नाबाद पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए। खराब शुरुआत वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। लियोन जॉनसन खाता खोले बिना तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर पवेलियन लौट गए।

रियो डि जिनेरियो: लंबी दूरी की धाविका ललिता बाबर ने रियो ओलंपिक में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में शनिवार को राष्ट्रीय रिकार्ड बनाकर फाइनल के लिये क्वालीफाइ करके भारतीय एथलेटिक्स में नया इतिहास रचा। इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली ललिता हीट दो में नौ मिनट 19.76 सेकेंड का समय निकालकर चौथे स्थान पर रही। वह ओवरआल सूची में सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। वह ट्रैक स्पर्धाओं में पीटी उषा के बाद फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गयी हैं। इस 27 वर्षीय एथलीट ने सात सेकेंड के अंतर से अपनी साथी सुधा सिंह का राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने मई में शंघाई में नौ मिनट 26 . 76 सेकेंड का समय निकाला था। सुधा हीट तीन में नौ मिनट 43 . 29 सेकेंड का समय लेकर नौवें स्थान पर रही और इस तरह से क्वालीफाई करने से चूक गयी। वह 52 खिलाड़ियों के बीच कुल 30वें स्थान पर रही। ललिता ने हीट दो में अच्छी शुरूआत की और बीच में गिरने के बावजूद वह आधी रेस तक बढ़त पर थी लेकिन 2500 मीटर के बाद उनकी गति धीमी पड़ गयी। कीनिया की बीटराइस चेपकोच, अमेरिका की एम्मा कोबर्न और ट्यूनीशिया की हबीबा घिरीबी उनसे आगे निकल गयी। ललिता काफी थकी हुई लग रही थी और शीर्ष तीन में जगह बनाने में नाकाम रही। प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन में जगह बनाने वाली एथलीट स्वत: ही फाइनल में पहुंच जाती हैं लेकिन इसके बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली अगली छह एथलीटों को भी फाइनल में जगह मिलती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख