ताज़ा खबरें

ग्रोस आइलेट: भारत ने आज (शनिवार) यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को 237 रन से हराकर श्रंखला 2.0 से जीत ली। अंतिम दिन वेस्टइंडीज की टीम 346 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.3 ओवर में 108 रन के अंदर सिमट गयी। मोहम्मद समी ने 15 रन देकर तीन जबकि इशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा ने दो दो विकेट प्राप्त किये। भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन को एक एक विकेट मिला। इससे पहले, पहली पारी में 225 रन बनाने वाली विंडीज ने दूसरी पारी में लंच तक सिर्फ 53 रन बनाकर तीन विकेट गंवा दिए। विंडीज टीम अभी 293 रन पीछे है और 67 ओवर शेष हैं। समाचार लिखे जाने तक डेरेन ब्रावो 48 गेंदों में दो चौकों के साथ 26 और रोस्टन चेस 21 गेंदों में 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। रहाणे का अर्धशतक सुबह भारत ने दूसरी पारी तीन विकेट पर 157 रन से आगे शुरू की। अजिंक्य रहाणे ने 51 और रोहित शर्मा ने 41 रन से आगे पारी शुरू की। मगर, रोहित शर्मा एक भी रन जोड़े बिना कमिंस की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कमिंस ने रिद्धिमान साहा (14) और रवींद्र जडेजा (16) को अपना शिकार बनाया। दूसरे छोर पर खड़े रहाणे ने 116 गेंदों में दो चौकों के साथ 78 रन की नाबाद पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए। खराब शुरुआत वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। लियोन जॉनसन खाता खोले बिना तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर पवेलियन लौट गए।

जल्द ही भुवनेश्वर कुमार ने क्रेग ब्रेथवेट को आउट किया, जो 20 गेंदों में सिर्फ चार रन ही बना सके। विंडीज को तीसरा झटका इशांत शर्मा ने मार्लोन सैमुअल्स को आउट करके दिया। सैमुअल्स ने 12 रन बनाए। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा भारत पहली पारी : 353 रन वेस्टइंडीज पहली पारी : 225 रन भारत दूसरी पारी : घोषित के एल राहुल बो ब्रेथवेट बो क्यूमिंस 28 शिखर धवन पगबाधा चेज 26 विराट कोहली पगबाधा बो क्यूमिंस 04 अजिंक्य रहाणे नाबाद 78 रोहित शर्मा पगबाधा बो क्यूमिंस 41 रिद्धिमान साहा का डोरिच बो क्यूमिंस 14 रविंद्र जडेजा का सैमुअल्स बो क्यूमिंस 16 आर अश्विन का ब्रेथवेट बो क्यूमिंस 01 अतिरिक्त : 09 कुल योग : 48 ओवर में सात विकेट पर : 217 रन पर पारी घोषित विकेट पतन : 1-49, 2-58, 3-72, 4-157, 5-181, 6-213, 7-217 गेंदबाजी : गैब्रियल 3-0-19-0 जोसफ 4-0-23-0 क्यूमिंस 11-1-48-6 होल्डर 9-1-50-0 चेज 11-1-41-1 ब्रेथवेट 10-1-33-0 वेस्टइंडीज दूसरी पारी : 346 रन का लक्ष्य : के्रग ब्रेथवेट पगबाधा भुवनेश्वर 04 लियोन जानसन का रोहित बो शमी 00 डेरेन ब्रावो का रोहित बो शमी 59 मालार्ेन सैमुअल्स बो इशांत 12 रोस्तन चेज बो इशांत 10 जर्मेन ब्लैकवुड स्ट साहा बो जडेजा 01 शेन डोरिच का कोहली बो शमी 05 जेसन होल्डर रन आउट 01 अलजारी जोसफ का शमी बो अश्विन 00 मिगुएल क्यूमिंस नाबाद 02 शैनोन गैब्रियल का भुवनेश्वर बो जडेजा 11 अतिरिक्त : 03 कुल योग : 47.3 ओवर में सभी आउट : 108 रन विकेट पतन : 1-4, 2-4, 3-35, 4-64, 5-68, 6-84, 7-88, 8-95, 9-95 गेंदबाजी : भुवनेश्वर 12-6-13-1 शमी 11-2-15-3 इशांत 7-0-30-2 अश्विन 12-2-28-1 जडेजा 5.3-1-20-2

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख