ताज़ा खबरें

रियो डि जिनेरियो: सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना को सेमीफाइनल में शुरुआती बढ़त के बाद अमेरिका की वीनस विलियम्स और राजीव राम की जोड़ी के हाथों आज यहां हार का सामना करना पड़ा। पहला सेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय जोड़ी 6-2, 2-6, 3-10 से हार गयी और अब कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेंगे। एक समय भारतीय सही स्थिति में दिख रहे थे लेकिन दूसरे सेट के चौथे गेम में सानिया की सर्विस ब्रेक करने के बाद अमेरिकी खिलाड़ियों ने मैच का रूख अपनी तरफ मोड़ लिया। मैच के टाई ब्रेकर में दबाव में बोपन्ना का खेल भी चरमरा गया। उनकी मजबूत सर्विस ने उनका साथ छोड़ दिया और जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उनके ग्राउंड स्ट्रोक्स भी सही नहीं गए। वीनस को जीतने पर विश्वास नहीं रहा था और मैच खत्म होने पर वह खुशी और हैरानी के साथ उछलने लगीं। सानिया और बोपन्ना ने अच्छी शुरूआत करते हुए पहले सेट के तीसरे गेम में वीनस की सर्विस ब्रेक की और सानिया ने अच्छी सर्विस करते हुए 3-1 से भारत को बढ़त दिला दी। बोपन्ना की मजबूत सर्विस से भारतीय ने अपनी स्थिति ठोस की और बाद में 6-2 से सेट जीत लिया। पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में राजीव और वीनस ने अच्छा प्रदर्शन किया और सानिया की सर्विस तोड़ने के बद 5-2 की बढ़त हासिल कर ली और इसके बाद आसानी से सेट जीत लिया।

इसके बाद अमेरिकी जोड़ी ने तीसरे सेट में टाईब्रेक में मुकाबला जीत लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख