ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: बीसीसीआई अकाउंट्स फ्रीज की खबरों के बीच जस्टिस आरएम लोढ़ा ने मंगलवार को कहा कि बीसीसीआई को स्टेट एसोसिएशंस को दिए जाने वाले बड़े फंड को रोकने के लिए कहा गया है। रूटीन मैटर्स के लिए फंड रोकने को नहीं कहा गया है। उन्होंने साफ किया कि बीसीसीआई के खातों को फ्रीज नहीं किया गया है। जस्टिस लोढ़ा ने इस मामले पर कहा कि किसी खेल या सीरीज के कैंसल होने का सवाल ही नहीं उठता। बीसीसीआई को हमने सोमवार को ईमेल किया था जिसमें स्टेट एसोसिएशंस को बड़ा फंड नहीं दिए जाने की बात थी। बीसीसीआई के खातों को फ्रीज नहीं किया गया है। इसका मतलब साफ है कि ईमेल को न केवल ठीक से पढ़ा नहीं गया बल्कि उसकी गलत तरीके से समझाया गया। उन्होंने कहा कि ये बात कहीं नहीं थी कि रूटीन खर्चे मसलन मैच, क्रिकेट एक्टिविटी या एडमिनिस्ट्रेशन के लिए पैसा रोका जाएगा। इससे पहले यह खबर आई थी कि लोढ़ा कमिटी के बैंकों को बीसीसीआई के खातों को फ्रीज करने के निर्देशों के बाद न्यूजीलैंड का जारी भारत दौरा रद्द हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लोढ़ा समिति द्वारा भेजे गए ई-मेल के मद्देनजर यस बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार को बीसीसीआई के अकाउंट फ्रीज करने का फैसला लिया।

ऐसा इसलिए क्योंकि लोढ़ा समिति को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई के खाते सीज करने वाली लोढ़ा कमेटी की सिफारिश के बाद न्यूजीलैंड के साथ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज और आगे के कार्यक्रम भी प्रभावित होने का खतरा पैदा हो गया है। लेकिन लोढ़ा के ताजा बयान के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया है। गौर हो कि न्यूजीलैंड की टीम को भारत में तीन टेस्ट और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें से दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि इन रिपोर्ट्स के बावजूद कीवी टीम तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटेगी। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 8 अक्टूबर से इंदौर में खेला जाना है। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख