ताज़ा खबरें

चटगांव: बेन स्टोक्स ने तीन गेंद के भीतर बांग्लादेश के आखिरी दो विकेट लिये जिससे इंग्लैंड ने मेजबान को पहले क्रिकेट टेस्ट में 22 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत से वंचित कर दिया। बांग्लादेश को इंग्लैंड पर जीत दर्ज करने के लिये 33 रन की जरूरत थी जो नौ प्रयासों में उसकी पहली जीत होती। बांग्लादेश ने कल के स्कोर में 10 रन और जोड़े लेकिन 20 मिनट के खेल में 263 रन पर टीम आउट हो गई। शब्बीर रहमान 64 रन बनाकर नाबाद रहे। स्टोक्स ने तैजुल इस्माल को 16 रन पर पगबाधा आउट किया। इसके दो गेंद बाद शफीउल इस्लाम खाता खोले बिना पगबाधा आउट हो गए। स्टोक्स ने मैच में छह विकेट लिये और दूसरी पारी में 85 रन भी बनाये जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा और आखिरी टेस्ट 28 अक्टूबर से ढाका में शुरू होगा।

 

पेरिस: रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में बाहर होने की निराशा को दूर करते हुए इस हफ्ते शुरू हो रहे पेरिस ओपन के साथ अपना पहला महिला एकल सुपर सीरीज खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। ओडेंसे में दूसरे दौर में जापान की सयाका सातो के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली छठी वरीय भारतीय अपने अभियान की शुरूआत हांगकांग की यिप पुई यिन के खिलाफ करेगी। सिंधू को दूसरे दौर में चिन की ही बिंगजियाओ से भिड़ना पड़ सकता है जिसके खिलाफ सिंधू ने डेनमार्क ओपन में जीत दर्ज की थी। पुरुष एकल में डच ओपन के उप विजेता अजय जयराम को पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ना होगा जबकि स्विस ओपन चैम्पियन एचएस प्रणय का सामना थाईलैंड के बूनसाक पोनसाना से होगा। कनाडा ओपन के विजेता बी साई प्रणीत कोरिया के ली ह्युन इल से भिड़ेंगे। पुरुष युगल में रियो ओलंपियन मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने नाम वापस ले लिया है। पुरुष एकल क्वालीफायर में समीर वर्मा की भिड़ंत ब्राजील के यगोर कोएल्हो डि ओलिवियेरा से होगी।

 

कुआंटन: पाकिस्तान को हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम अब चीन और मलेशिया पर जीत दर्ज करके चौथे एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में राउंड राबिन चरण में शीर्ष पर रहने की कोशिश करेगी। भारत को कल चीन से और फिर मलेशिया से खेलना है। भारत ने जापान को 10-2 से हराने के बाद कल पाकिस्तान पर 3-2 से जीत दर्ज की। राउंड राबिन लीग में शीर्ष पर रहने के बाद भारत को सेमीफाइनल में कमोबेश आसान प्रतिद्वंद्वी मिलेगा। दक्षिण कोरिया के खिलाफ ड्रा से भारत फिलहाल मलेशिया से दो अंक पीछे है। मलेशिया के तीन मैचों में नौ अंक है। पाकिस्तान के दो हार के बाद तीन ही अंक है लेकिन अब उसे जापान और चीन से खेलना है। दक्षिण कोरिया से ड्रॉ खेलने के बाद पाकिस्तान को हराकर भारतीयों के हौसले बुलंद है। कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने हालांकि कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, ‘हम कल पाकिस्तान से कहीं मजबूत थे लेकिन हमें अपना खेल बेहतर करना होगा। हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।’ भारत के कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण बाहर है हालांकि कोच ओल्टमेंस ने कहा कि ओलंपिक के बाद प्रतिस्पर्धी हाकी में लौटने से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। वह डिफेंस में हुई गलतियों से नाखुश दिखे जिससे पाकिस्तानी स्ट्राइकरों को गोल करने के मौके मिल गए। ओल्टमेंस ने कहा,‘हमारे डिफेंस ने दूसरे हाफ में कुछ गलतियां की। पाकिस्तान ने उनका फायदा उठाकर दो गोल कर दिये।’

मोहाली: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराने के दौरान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के संदर्भ में कहा कि उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को मैच खत्म करने का मौका देने के लिए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड के 286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने विराट कोहली (नाबाद 154), धोनी (80) और मनीष पांडे (नाबाद 28) रन की पारियों की बदौलत 10 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 289 रन बनाकर जीत दर्ज की। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘मैं लंबे समय से निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहा था, मुझे लगता है कि लगभग 200 पारियों से। कुछ हद तक मेरी स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता कम हो रही थी इसलिए मैंने बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने और अन्य खिलाड़ियों को मैच खत्म करने का मौका देने का फैसला किया।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुझे पता था कि मुझे बड़े शाट भी खेलने होंगे। विराट के साथ बल्लेबाजी करने से मदद मिली क्योंकि हमें पता है कि हम बाउंड्री जड़ सकते हैं और तेजी से एक और दो रन भी ले सकते हैं। वह शुरू से ही ऐसा खिलाड़ी रहा है जो हमेशा भारत के लिए मैच जीतना चाहता है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख