ताज़ा खबरें

अबुधाबी: पाकिस्तान के 452 रन के मजबूत स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी लड़खड़ा गयी और उसने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपने चार विकेट मात्र 106 रन पर गंवा दिये। वेस्टइंडीज अभी पाकिस्तान के स्कोर से 346 रन पीछे है। वेस्टइंडीज ने दिन की समाप्ति के आखिरी दो ओवर में अपने दो विकेट गंवाए और वह संकट में फंस गया। मार्लोन सैमुअल्स 30 रन बनाकर आउट हुए जबकि क्रेग ब्रैथवेट दिन के आखिरी ओवर में रनआउट हो गये। ब्रैथवेट ने 21 रन बनाये। ओपनर लियोन जॉनसन ने 12 और डैरेन ब्रावो ने 43 रन बनाये। बांये हाथ के तेज गेंदबाज राहत अली ने दो और लेग स्पिनर यासिर शाह ने एक विकेट लिया। इससे पहले पाकिस्तान ने सुबह चार विकेट पर 304 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 452 रन पर समाप्त हुई। मध्यम तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल ने अपने टेस्ट करियर में पहली पार पांच विकेट हासिल किये। एक समय पाकिस्तान की पहली पारी 500 के पार जाती हुई लग रही थी लेकिन शैनन की गेंदबाजी से मेजबान टीम 119.1 ओवर में 452 रन बनाकर आउट हो गयी। कप्तान मिस्बाह उल हक अपने 90 रन के स्कोर में छह रन का इजाफा ही कर सके और गैब्रियल ने उन्हें पगबाधा करते हुए दिन का पहला विकेट लिया। मिस्बाह ने 162 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाकर 96 रन बनाए और पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

सातवें नंबर के बल्लेबाज सरफराज अहमद ने 59 गेंदों में छह चौके लगाकर 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें भी गैब्रियल ने बोल्ड किया। गैब्रियल ने 23.1 ओवर में 96 रन पर पांच विकेट लिए। उन्होंने अजहर अली (शून्य), असद शफीक (68), मिस्बाह (96), सरफराज (56) और जुल्फिकार बाबर (शून्य) के विकेट लिए। यह टेस्ट करियर में पहली बार है जब उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। जैसन होल्डर ने 47 रन पर तीन विकेट लिए। देवेंद्र बिशू और कार्लोस ब्रैथवेट को एक-एक विकेट मिला।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख