कुआंतन (मलेशिया): एशियाई हॉकी चैंपियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 3 के मुकाबले दो गोलों से हरा दिया है। इससे पहले भारत ने अपने पहले मैच में जापान को 10-2 से हराया था और दक्षिण कोरिया के साथ 1-1 की बराबरी में मैच खत्म किया था। मैच के पहले हाफ में भारत ने पाकिस्तान पर 1-0 से बढ़त बरकरार रखी। इसके बाद पाकिस्तान ने मैच में वापसी करते हुए एक गोल दागकर एक-एक से मैच बराबरी में ले आए। पाकिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2-1 से बढ़त हासिल की। भारत की तरफ से रूपेंद्र पाल सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मैच को 2-2 की बराबरी में ला दिया। इसके बाद भारत की तरफ से रामदीप ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को पाकिस्तान पर 3-2 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पाक खिलाडि़यों ने काफी कोशिश की लेकिन वह मैच को बराबरी में नहीं ला सके। यह मुकाबला मलेशिया के कुआंतन के वेसम बेलिया हॉकी स्टेडियम में खेला गया। इससे पहले जापान के खिलाफ भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए 10 के मुकाबले दो गोलों से हराया था। इस मुकाबले में रूपेंद्र पाल सिंह ने अकेले छह गोल किए थे। भारत का यह प्रदर्शन दक्षिण कोरिया के खिलाफ दिखाई नहीं दिया और सिर्फ 1-1 की बराबरी में खत्म हुआ था। वहीं दूसरी तरह पाकिस्तान को अपने पहले मैच में मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे मैच में पाक ने वापसी करते हुए साउथ कोरिया को 1-0 से हराया।
इस वक्त अंक तालिका में भारत दूसरे नंबर पर है और पाकिस्तान तीसरे पायदान पर है। दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है जो टीम जीतेगी वो अंक तालिका में ऊपर जाएगी। पेपरों में भारत की टीम बहुत मजबूत दिख रही है क्योंकि उनके पास पेनेल्टी एक्सपर्ट है और इससे पहले कई टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। वहीं पाकिस्तान ने पिछले दिनों कोई भी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं खेला है।