मोहाली: न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अब 2-1 से आगे हो गई है। उसने मोहाली में खेले गे सीरीज के तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। 286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 48.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 289 रन बनाए। विराट कोहली (154 रन, 134 गेंद, 16 चौके, 1 छक्का) और मनीष पांडे (24 रन, 32 गेंद, 2 चौके) नावाद रहे । एमएस धोनी और कोहली के बीच 151 रन की साझेदारी हुई। जिसमें धोनी ने 80, तो कोहली ने 60 रन का योगदान दिया. एमएस धोनी ने वनडे में अपने 9000 रन भी पूरे कर लिए और सचिन तेंदुलकर के छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। कोहली को 6 रन पर वाइड स्लिप पोजिशन पर रॉस टेलर ने जीवनदान दिया था और उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया. टीम इंडिया का पहला विकेट 13 रन पर अजिंक्य रहाणे (5) के रूप में गिरा। मैट हेनरी और टिम साउदी ने एक-एक विकेट लिया है। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच से पहले 280 वनडे में 8978 रन बना चुके थे। उन्हें वनडे में 9000 रन पूरे करने के लिए 22 रन और चाहिए थे, जो उन्होंने आसानी से बनाए। अब वह वनडे में यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज, साथ ही पांचवें भारतीय भी हो गए हैं। उन्होंने मिचेल सैंटनर को लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाकर यह माइलस्टोन हासिल किया। कप्तान एमएस धोनी छक्के लागने के मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल सचिन के नाम भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा 195 छक्के हैं, वहीं धोनी के नाम अब 196 छक्के हो गए हैं।